{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में नहर में डूबने से 3 बच्चों की मौत, ऐसे हुआ हादसा

 
Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर से बड़ी खबर आ रही है। यहां पश्चिमी यमुना नहर में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों ने तीनों के शवों को नहर से निकाल लिया है। वहीं परिजनों को इसकी सूचना दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना फतेहगढ़ पुल की है। बताया जा रहा है कि यहां तीन बच्चे नहर में नहाने के लिए उतरे थे और पानी का बहाव तेज होने और ज्यादा गहराई में जाने की वजह से तीनों डूब गए और उनकी मौत हो गई। तीनों बच्चों की की उम्र 12, 14 और 15 साल बताई जा रही है। तीनों यमुनानगर के गांव बुड़िया के रहने वाले थे।

खबरों की मानें, तो गोताखोरों ने बताया कि करीब 20 से 25 मिनट में तीनों के शवों को ढूंढ कर पानी से बाहर निकाला लिया गया। पुलिस के मुताबिक, एक बच्चे की शिनाख्त 15 साल के पवन के रूप में हुई। वह कक्षा 9वीं में पढ़ता था। 

खबरों की मानें, तो पवन के पिता विरेंद्र चौधरी ने बताया कि वे मूल रूप से बिहार के भोजपुर के रहने वाले है और वर्तमान में यमुनानगर के बुड़िया गांव में अपने परिवार के साथ रहता है।