{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में सैनी सरकार का बड़ा ऐलान, बेटी के जन्म पर मिलेंगे 21 हजार रुपये!

 
Haryana News: हरियाणा की सैनी सरकार प्रदेश में लिंगानुपात बढ़ाने को लेकर सख्ती से काम कर रही है। इसके साथ ही बेटियों के लिए कई पहल की शुरुआत भी की जा रही है। खबरों की मानें, तो अब प्रदेशभर में बेटियों के जन्म पर मंगलामुखी समुदाय की मदद से जश्न मनाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने हरियाणा में लिंगानुपात में सुधार के लिए मंगलवार को राज्य कार्यबल की साप्ताहिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए इस पहल की जानकारी दी है।

खबरों की मानें, तो एसीएस सुधार राजपाल ने निर्देश दिए कि मंगलामुखी समुदाय बेटियों के जन्म का जश्न मनाने में एक्टिव रूप से शामिल हो। इसके तहत मंगलामुखी समुदाय के सदस्य उन घरों में जाएंगे। जहां लड़की का जन्म होता है। यह पहल ठीक वैसे ही होगी, जैसे वे पारंपरिक रूप से लड़के के जन्म पर करते हैं। इसके साथ ही लड़की के परिवार को आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना के तहत LIC में निवेश किए गए 21,000 रुपये का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। 

मंगलामुखियों को मिलेंगे 1,100 रुपये

एसीएस ने बताया कि हरियाणा सरकार मंगलामुखी समुदाय को भी प्रोत्साहित करेगी और ऐसे मंगलामुखियों को न्यूनतम 1,100 रुपये की राशि भी दी जाएगा। यह पूरा अभियान संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) की देखरेख में चलाया जाएगा। एसीएस ने लिंग निर्धारण परीक्षण और अवैध गर्भपात में शामिल आईवीएफ केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।