Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा में कैबिनेट मीटिंग हुई खत्म, 21 में से ये 17 एजेंडे हुए पास
Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा में आज CM नायब सैनी की अगुआई में कैबिनेट मीटिंग हुई है। यह मीटिंग चंडीगढ़ के सिविल सचिवालय में चल रही थी। सीएम सैनी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीटिंग के संबंध में पूरी जानकारी दे रहे हैं।
सीएम सैनी ने कहा कि मीटिंग में 21 एजेंडों पर चर्चा हुई है जिसमें से 17 पास हुए है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 22 जून से हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होगा। यह कितनी अवधी का होगा इसका फैसला, अभी बीएसी की मीटिंग में लिया जाएगा।
खबरों की मानें, तो हरियाणा कौशल रोजगार निगम ( HKRN) के तहत लगे कर्मचारियों के लिए एसओपी पर सैनी कैबिनेट ने मुहर लगाई है।
खबरों की मानें, तो सीएम सैनी ने बताया कि गन्नौर में विश्व स्तरीय मंडी का निर्माण किया जा रहा है, जिस पर 3000 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस मंडी से न सिर्फ हरियाणा के बल्कि आसपास के कई राज्यों के किसानों को भी फायदा मिल सकेगा।
वहीं कैबिनेट बैठक में नाबार्ड से 1850 करोड़ रुपए का ऋण हरियाणा सरकार की गारंटी पर मंजूर किया गया है।
इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के पूर्व विधायकों को चिकित्सा सुविधाओं के लिए हर महीने 10 हजार रुपए का भत्ता भी दिया जाएगा।
-सैनी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में एग्रो मॉल एलॉटीज को राहत दी गई है। इसके लिए विवाद समाधान-2 योजना की शुरुआत हो गई है। ऐसे में अगर किसी को तय समय पर एलॉटमेंट नहीं मिलती है तो उन्हें 7 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा।