{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में 12,318 शिक्षक देंगे परीक्षा, शेड्यूल जारी

 
Haryana News: हरियाणा के शिक्षकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से राजकीय मॉडल संस्कृति और पीएमश्री स्कूलों में नियुक्ति पाने के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों के लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक शिक्षकों और स्कूल प्रमुखों के चयन के लिए लिखित परीक्षा 30 जून को दोपहर दो बजे से साढ़े तीन बजे तक प्रशासनिक मंडल स्तर पर आयोजित होगी।

12,318 शिक्षकों ने किया था आवेदन

आपको बता दें कि हरियाणा में कुल 468 सरकारी मॉडल संस्कृति (GMS) और पीएमश्री माध्यमिक उच्च विद्यालय और 1420 सरकारी मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूलों में नियुक्ति पाने के लिए 12,318 शिक्षकों ने आवेदन किया है। इनमें 6797 पीजीटी, 2524 टीजीटी, 311 प्रधानाचार्य, 50 हेडमास्टर और 2636 जेबीटी शामिल है। आवेदक शिक्षक और स्कूल प्रमुखों के प्रवेशपत्र (एडमिट कार्ड) 27 जून से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध हो जाएंगे। शिक्षक और स्कूल प्रमुख अपने एम्प्लाॅई आईडी और मोबाइल नंबर भरकर अपना प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, नेत्रहीन, दृष्टिबाधित और अशक्त अभ्यर्थी, जो खुद अपने हाथ से लिखने में असमर्थ है, वे लेखक की सुविधा लेना चाहते हैं तो उन्हें मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) की ओर से जारी मेडिकल प्रमाणपत्र (उनकी अशक्तता 40 फीसदी या इससे अधिक प्रमाणित की गई) उसकी सत्यापित प्रति जमा करवानी होगी।

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

ऐसे अभ्यर्थियों को लेखक के मूल और सत्यापित दस्तावेज जैसे शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि, दो नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो (एक सत्यापित), फोटो युक्त पहचान-पत्र या आधार कार्ड, स्थायी व अस्थायी पता सहित स्कूल के प्राचार्य या प्रतिनिधि से सत्यापित करवाना होगा। इसके बाद ही परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से एक दिन पहले पहुंचकर केंद्र अधीक्षक से लेखक की स्वीकृति लेनी होगी। ऐसे अभ्यर्थी चाहे वे लेखक की सुविधा ले रहे या नहीं, अगर वे चाहेंगे तो उन्हें 30 मिनट का अतिरिक्त समय भी मिलेगा। किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 01664-254305 या ई-मेल assplexam@bseh.org.in पर संपर्क कर सकते हैं।

इन जिलों में बनेंगे परीक्षा केंद्र

राज्य के प्रशासनिक मंडल के स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इनमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, यमुनानगर, फरीदाबाद, पलवल, नूंह, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, फतेहाबाद, जींद, हिसार, सिरसा, झज्जर, चरखी दादरी, रोहतक, सोनीपत, भिवानी, करनाल, पानीपत और कैथल के स्कूलों में परीक्षा केंद्र होंगे। स्कूल का मुखिया व प्रधानाचार्य केंद्र अधीक्षक होंगे। वहीं, अगर किसी कारणवश कोई मुखिया या प्रधानाचार्य ड्यूटी देने में असमर्थ हैं या उनके केंद्र पर उनके रक्त संबंध से जुड़ा कोई शिक्षक परीक्षा देगा तो स्कूल के मुख्य प्रवक्ता को जिला शिक्षा अधिकारी से पूछकर अधीक्षक नियुक्त करना होगा।