{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Gold Silver Price: धनतेरस के दिन सोने-चांदी के भावों में उछाल, देखें आज के ताजा रेट्स 

 
Gold Silver Price: आज धनतेरस के शुभ अवसर पर सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है। पारंपरिक मान्यता है कि धनतेरस पर की गई खरीदारी साल भर समृद्धि और शुभता लाती है। यही वजह है कि बाजारों में रौनक है और लोग सोने-चांदी की जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

सोना 3600 रुपये तक महंगा हुआ

त्योहारी मांग और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में मजबूती के चलते आज सोना झूम उठा। MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर 24 कैरेट सोना 1,25,957 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जिसमें पिछले दिन की तुलना में 312 रुपये की बढ़त देखी गई।

वहीं, IBJA (इंडिया बुलियन एंड ज्वैलरी एसोसिएशन) पर सोना 1,30,874 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यानी इसमें 3,627 रुपये की जबरदस्त तेजी आई है।

दिल्ली के सराफा बाजार में सोना मामूली बढ़कर 1,32,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा, जो पिछले सत्र से सिर्फ 10 रुपये ज्यादा है।

चांदी में दो दिन की गिरावट के बाद फिर से तेजी

चांदी में भी आज खरीदारी का असर साफ दिखाई दिया। MCX पर चांदी का भाव 1,57,300 रुपये प्रति किलो पहुंचा, जो पिछले दिन से 696 रुपये अधिक है। IBJA पर चांदी की कीमत 1,71,275 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई, इसमें 425 रुपये की बढ़त हुई।