{"vars":{"id": "128336:4984"}}

 Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में आई गिरावट, देखें आज के ताजा रेट्स 

 
Gold Silver Price: सोने-चांदी के खरीदारों के लिए मंगलवार का दिन राहत लेकर आया है। घरेलू बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, सोना करीब 2,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी करीब 3,000 रुपये प्रति किलो तक सस्ती हो गई है।

MCX पर कितनी गिरी कीमतें?

सोमवार शाम MCX पर 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 1.57% टूटकर 1,21,507 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,23,451 रुपये पर बंद हुई थी। दिनभर के कारोबार में सोने का लो लेवल 1,21,407 रुपये और हाई लेवल 1,22,890 रुपये दर्ज किया गया।

वहीं चांदी (Silver Price Today) में भी बड़ी गिरावट आई। शाम 5.15 बजे तक यह 2.06% घटकर 1,44,436 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। पिछले सत्र में चांदी का भाव 1,47,479 रुपये प्रति किलो था, यानी 3,034 रुपये की कमी दर्ज हुई।

IBJA रेट्स में भी आई गिरावट

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोमवार को 24 कैरेट सोना 441 रुपये सस्ता होकर 1,21,077 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं चांदी 2,002 रुपये गिरकर 1,45,031 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

जानकारों के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ है, साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है। अमेरिका में ब्याज दरें ऊंची बने रहने की संभावना से निवेशक सोने-चांदी से पूंजी निकालकर

अन्य सुरक्षित निवेश साधनों की ओर रुख कर रहे हैं। इससे कॉमेक्स (COMEX) मार्केट में भी गोल्ड और सिल्वर दोनों पर दबाव बना हुआ है।