{"vars":{"id": "128336:4984"}}

 Delhi News: 1 नवंबर से दिल्ली में इन वाहनों की नो एंट्री, जानें क्या है वजह 

 
Delhi News: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके चलते कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को हुई आयोग की 25वीं बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिनका सीधा असर ट्रांसपोर्ट और प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्था पर पड़ेगा।

1 नवंबर से पुराने डीजल वाहनों की एंट्री बैन

CAQM के नए फैसले के मुताबिक, 1 नवंबर 2025 से दिल्ली में पॉल्यूशन फैलाने वाले कमर्शियल वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी जाएगी। अब सिर्फ BS-6, CNG, LNG और इलेक्ट्रिक मालवाहक वाहन ही दिल्ली में प्रवेश कर पाएंगे।

हालांकि, दिल्ली में पंजीकृत BS-4 LGV, MGV और HGV वाहनों को 31 अक्टूबर 2026 तक संक्रमणकाल के तौर पर छूट दी गई है। 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर लगे पुराने प्रतिबंधों को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है, जो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुरूप है।

पराली जलाने पर राज्य सरकारों को अलर्ट

CAQM ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अधिकारियों को पराली जलाने पर सख्ती से रोक लगाने का निर्देश दिया है। आयोग ने कहा है कि अगर कोई अधिकारी लापरवाही बरतेगा, तो उसके खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज की जाएगी।

साथ ही फसल अवशेष प्रबंधन (stubble management) को और प्रभावी बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं। CPCB और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड 14 से 25 अक्टूबर तक एयर क्वालिटी की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।