15 जुलाई से बदल जाएंगे Youtube के नियम, कमाई करना होगा मुश्किल
जानें क्या है नई पॉलिसी
आपको बता दें कि Youtube पर मौलिकता (Originality) जरूरी है। किसी दूसरे का कंटेंट उठाकर थोड़ा सा बदलना अब नहीं चलेगा। वीडियो को इतना बदला जाना चाहिए कि वो नया और आपका खुद का लगे। इसके साथ ही रिपेटेटिव वीडियो पर भी रोक लगेगी। बार-बार एक जैसे टेम्पलेट्स में बने वीडियो, रोबोट जैसी आवाजे, बिना जानकारी या एंटरटेनमेंट के वीडियो की अब इनकी पहचान की जाएगी।
AI कंटेंट भी निशाने पर?
हालांकि YouTube ने AI का नाम नहीं लिया है, लेकिन माना जा रहा है कि AI से बने वीडियो जिनमें मानवीय टच नहीं होता, जैसे कि ऑटो-जनरेटेड आवाजें और रिएक्शन, वो भी इस सख्ती की चपेट में आ सकते हैं।
यूट्यूब से कमाई करनी है, तो मेहनत करनी होगी
यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वॉच टाइम या 10 मिलियन Shorts व्यूज की जरूरत तो है ही, लेकिन अब इनके बाद भी असली कंटेंट ही तय करेगा कि पैसा मिलेगा या नहीं। YouTube का ये फैसला साफ संदेश देता है कि अगर आपको यूट्यूब से कमाई करनी है, तो मेहनत करनी होगी। कॉपी-पेस्ट, क्लिकबेट और बॉट जैसे वीडियो अब ज्यादा दिन नहीं चलेंगे।