Winter Vacation: सर्दी के मौसम में मिलेगा गर्मी का मजा ! घूमने के लिए ये पांच जगहें रहेगी Best
ऐसे में रजाई छोड़ने से डरते हैं और नहाने का नाम सुनते ही कंपकंपी छूटने लग जाती हैं। ठिठुरन भरी इस सर्दी में अगर विटामिन-D यानी भरपूर धूप और समुद्र की लहरों का सपने देखे रहे हैं, तो देश की उन 5 जगहों पर ले चलेंगे, जहां सर्दी के मौसम छुट्टी मनाने गई है और मौसम ने बहारों का रूप ले लिया है।
गोवा
ठंड में धूप का नाम लिया जाए, बैग लेकर निकल पड़े गोवा, जब बाकी देश स्वेटर में ठिठुर रहा होता है, तब गोवा में लोग टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहनकर समुद्र किनारे अच्छा आनंद ले सकते हैं। यहां दिसंबर और जनवरी महीने में मौसम न तो बहुत गर्म होता है और न ही ठंडा- बिल्कुल 'परफेक्ट' होता है। यहां ठंडी ड्रिंक्स के साथ सनबाथ लेने का मजा ही कुछ और है।
पुडुचेरी
वहीं पुडुचेरी जाएं। रंग-बिरंगे घर और खूबसूरत समुद्र तट आपको विदेश जैसा एहसास कराएंगे। यहां का मौसम इतना प्यारा होता है कि आप आराम से साइकिल चलाकर पूरा शहर घूम सकते हैं। हल्की धूप सेंकना आपकी सारी थकान मिटा देगा।
केरल
केरल की हरियाली और बैकवाटर्स सर्दियों में और भी खूबसूरत हो जाते हैं। आप यहां मुन्नार के चाय बागानों में घूम सकते हैं या अल्लेप्पी में हाउसबोट पर रहकर पानी के बीच सुकून के पल बिता सकते हैं। यहां पर ठंड नहीं पड़ती, बल्कि एक हल्की, मीठी-सी ठंडक होती है जो मन को बहुत भाती है।
अंडमान और निकोबार
अगर आप बिल्कुल ही गर्मी जैसा एहसास चाहते हैं, तो फ्लाइट पकड़िए और सीधे अंडमान निकल जाइये। यहां का नीला पानी और सफेद रेत आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। यहां आप स्कूबा डाइविंग जैसे वॉटर स्पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं। पानी के अंदर की दुनिया देखने के लिए यह समय सबसे बेहतरीन है क्योंकि यहां का पानी इस मौसम में बेहद साफ और शांत रहता है।
गोकर्ण, कर्नाटक
वह कोकर्ण एक छुपा हुआ खजाना है। यहां के 'ओम बीच' और 'कुडल बीच' बेहद शांत और साफ हैं। यहां आप मंदिर के दर्शन के साथ-साथ समुद्र की लहरों का आनंद भी ले सकते हैं। इस स्थान पर डूबते हुए सूरज को देखना एक ऐसा अनुभव है जिसे आप कभी नहीं भूलेंगे।