{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Traffic Advisory: दिल्ली में 19 से 25 नवंबर तक ये सड़कें रहेंगी बंद, यहां देखें डायवर्ट रूट

 
Traffic Advisory : अगर आप भी किसी काम से दिल्ली जाने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार यह खबर जरूर पढ़ लें। दिल्ली में अगले 19 से 25 नवंबर तक के लिए विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाएगी। इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। जारी एडवाइजरी में कहा गया कि लाल किले पर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस पर आयोजन किया जाएगा। इस दौरान लाल किले के आसपास के इलाके में भारी भीड़भाड़ और वाहनों की आवाजाही रहेगी। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया है। 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया कि नेताजी सुभाष मार्ग और निषाद राज मार्ग पर भारी भीड़ और वाहनों की आवाजाही को देखते हुए, दिल्ली यातायात पुलिस ने सुचारू यातायात, पैदल यात्रियों की सुरक्षा और जन सुविधा सुनिश्चित करने के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की है। 

यहां देखें डायवर्ट रूट

जारी एडवाइजरी के अनुसार दिल्ली गेट और छत्ता रेल चौक की ओर से नेताजी सुभाष मार्ग की ओर आने वाली बसों और कमर्शियल वाहनों को 18 नवंबर से 25 नवंबर तक रोजाना शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक दिल्ली गेट चौक/छत्ता रेल चौक/जीपीओ चौक से रिंग रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

- कार्यक्रम अवधि के दौरान, स्थल की आवश्यकताओं के आधार पर, नेताजी सुभाष मार्ग और निषाद राज मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बंद किया जा सकता है।

डायवर्जन प्वाइंट

जरूरत पड़ने पर कई जगहों पर डायवर्जन लागू किए जाएंगे।

  • छत्ता रेल चौक
  • टी-पॉइंट सुभाष मार्ग
  • शांति वन चौक
  • जीपीओ चौक
  • दिल्ली गेट
  • हनुमान मंदिर क्रॉसिंग
  • एडवाइजरी में कहा गया कि ये सभी डायवर्जन, प्रतिबंध और पार्किंग योजनाएं 19 से 25 नवंबर कर लागू रहेंगी।


यात्रियों को सलाह

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सामान्य वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि यात्री रिंग रोड (राजघाट-चंदगीराम अखाड़ा), नेताजी सुभाष मार्ग, निषाद राज मार्ग, एसपीएम मार्ग, लोथियन रोड और बुलेवार्ड रोड जैसे प्रभावित हिस्सों से बचकर निकलें।

इन सड़कों पर प्रोग्राम के दौरान भारी भीड़ लगने की संभावना है। ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों की सलाह दी कि वे रानी झाँसी रोड, सलीम गढ़ बाईपास, विकास मार्ग, पुस्ता रोड को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल करें।