{"vars":{"id": "128336:4984"}}

जल्द खुलेगा ये नया Expressway, 15 घंटे का सफर महज 7 घंटे में होगा पूरा

 
New Expressway : केंद्र सरकार द्वारा लोगों को बेहतर यातायात सुविधा देने के लिए लगातार एक्सप्रेसवे, हाईवे और सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच सफर अब और आसान होने वाला है। UP की राजधानी लखनऊ से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को जोड़ने का काम जारी है। लखनऊ-भोपाल एक्सप्रेसवे नाम से बन रहा 600 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे दोनों शहरों के बीच सफर के समय को घटाकर सिर्फ 7 घंटे कर देगा। अभी लखनऊ से भोपाल पहुंचने में 15-16 घंटे का समय लग जाता है। 

कैसे बदलेगा सफर?

जानकारी के अनुसार यह एक्सप्रेसवे तीन अलग-अलग हाईवे से जुड़ा होगा। जैसे कानपुर–कबरई हाइवे और कबरई–सागर हाइवे

 कनेक्टिविटी होगी मजबूत 

आपको बता दें कि ये सभी 4 से 6 लेन वाले हाईवे होंगे और यूपी-बुंदेलखंड होते हुए मध्य प्रदेश के सागर और फिर भोपाल तक तेज रफ्तार कनेक्टिविटी देंगे। अधिकारियों के अनुसार, यह एक्सप्रेसवे यमुना एक्सप्रेसवे की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। प्रोजेक्ट के तहत 124 किलोमीटर लंबा नया हाईवे नॉबस्ता (कानपुर) से कबरई तक बनाया जा रहा है। कबरई में एक बाईपास भी तैयार हो रहा है ताकि भारी ट्रैफिक को रिहायशी इलाकों में न जाना पड़े। 

जानें कब खुलेगा एक्सप्रेसवे?

रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ-भोपाल एक्सप्रेसवे का काम 2026 के अंत तक पूरा होने की संभावना है और इसे 2027 की शुरुआत में खोलने की तैयारी है. हालांकि इन तारीखों की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है. इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से न सिर्फ यात्रा आसान होगी बल्कि दोनों राज्यों में व्यापार, रोजगार और लॉजिस्टिक सेक्टर को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.