{"vars":{"id": "128336:4984"}}

इस कंपनी ने लॉन्च किया स्मार्ट Electric Cycle, थोड़े से पैसे में मिलेंगे ये खास फीचर्स 

 
Electric Cycle बनाने वाली देसी Company ईमोटोराड ने एक ऐसी स्मार्ट E-Cycle लॉन्च की है, जिसमें  Bluetooth और GPS कनेक्टिविटी की सुविधाएं मिलेंगी। यह भारत की पहली Bluetooth और GPS वाली E-Cycle होगी। इस Electric Cycle का नाम T-Rex Smart है। आजकल Electric साइकलें काफी पॉपुलर हो रही हैं। शहर के अंदर या कम दूरी की यात्रा के लिए इन्हें अच्छा माना जाता है। 

इसी को देखते हुए Company इस Cycle को लॉन्च किया है। आइए आपको इस Cycle की कीमत, खूबियों और सेफ्टी फीचर्स आदि के बारे में बताते हैं।

कितनी है कीमत?

पुणे बेस्ड Electric Cycle बनाने वाली Company ईमोटोराड ने इस E-Cycle को दो अलग-अलग वर्जन में उपलब्ध कराया है। पहला Bluetooth मॉडल है जिसकी कीमत 37,999 रुपये रखी गई है। वहीं, दूसरा Bluetooth + GPS मॉडल है, जिसका प्राइस 45,999 रुपये है।

खासियत

इस Electric Cycle की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे Company के खास AMIIGO NXT ऐप के साथ जोड़ा गया है। यह ऐप आईओएस और एंड्रॉयड दोनों पर उपलब्ध है। इस ऐप के जरिए राइडर अपनी रूट हिस्ट्री ट्रैक कर सकते है, रियल-टाइम ट्रिप ट्रैक कर सकते हैं और परफॉर्मेंस डेटा को एक्सेस कर सकते हैं।

सेफ्टी फीचर्स

Company ने माता-पिता के लिए खास सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं। इनमें जियोफेंसिंग दी गई है, जिससे एक वर्चुअल राइडिंग बाउंड्री सेट की जा सकती है और चाइल्ड-लॉक फीचर दिया गया है, जिससे थ्रॉटल स्पीड को लिमिट किया जा सकता है। 

बच्चों के Cycle चलाते समय माता-पिता इन फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें थेफ्ट अलार्म भी दिया गया है। इसके अलाव इसमें रिमोट इमोबिलाइजेशन यानी कि रिमोट से इंजन बंद करने की सुविधा, इमरजेंसी SOS और राइडर हिस्ट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

फ्रेम और टायर

T-Rex Smart Electric Cycle मजबूत हाई-टेन्साइल स्टील हार्डटेल MTB फ्रेम पर बनी है। इसमें 29-इंच के पंचर-प्रोटेक्टेड नायलॉन टायर और 100 mm ट्रैवल वाला फ्रंट सस्पेंशन है। बैटरी की बात करें तो इसमें 36V 250W की रियर-हब मोटर लगी है, जो 36V 10.2Ah की लिथियम-आयन रिमूवेबल बैटरी से चलती है। यह पेडल असिस्ट पर 50 किलोमीटर तक और सिर्फ थ्रॉटल के इस्तेमाल पर 40 किलोमीटर तक की रेंज देती है।

इसके अलावा इसमें मेटल मडगार्ड, रियर-व्यू मिरर, मोबाइल होल्डर, कैरियर, हॉर्न के साथ इंटीग्रेटेड फ्रंट लाइट, स्विच पैनियर बैग और Company का एक्सकेप लॉकसेफ सिस्टम जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं। यह 110 किलो तक वजन वाले राइडर को संभाल सकती है और इसके फ्रेम पर पांच साल की वारंटी दी गई है।