{"vars":{"id": "128336:4984"}}

आ गई Tata Harrier EV, लांच होते ही बना डाला रिकॉर्ड; बेहतरीन कलर के साथ मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

 
Tata ने अपनी नई Harrier EV SUV का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। यह गाड़ी पुणे स्थित टाटा मोटर्स के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में बन रही है। कंपनी का कहना है कि Harrier.ev भारत की सबसे ताकतवर एसयूवी है। इसकी डिलीवरी जुलाई 2025 से शुरू होगी। न्यू हैरियर EV ने लॉन्च होने के साथ ही कंपनी ने 2 जुलाई से इसकी बुकिंग शुरू की है। जिसे ग्राहकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।

24 घंटे में ही 10,000 से ज्यादा बुकिंग

आपको बता दें कि इसकी बुकिंग शुरू होने के महज 24 घंटे में ही 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई हैं। ये इस सेगमेंट में दूसरी सबसे बड़ी बुकिंग भी है। इस साल की शुरुआत में महिंद्रा XEV 9e को लॉन्च के दिन 16,900 यूनिट की बुकिंग मिली थी। बता दें कि कंपनी ने हैरियर EV का पुणे प्लांट में प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है। सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 622Km है।

दो तरह के ड्राइवट्रेन ऑप्शन

Tata Harrier EV SUV दो तरह के ड्राइवट्रेन ऑप्शन में मिलेगी, जो कि क्वॉड व्हील ड्राइव (QWD) और रियर व्हील ड्राइव (RWD) के रूप में है। इस देसी इलेक्ट्रिक एसयूवी में बड़ी स्क्रीन, Dolby Atmos साउंड सिस्टम और 540° सराउंड व्यू सिस्टम के साथ ही डिजिटल आईआरवीएस समेत काफी सारी नई खूबियां हैं।

जानें कीमत

Tata Harrier EV की कीमतों के बारे में बताएं तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के कुल 16 वेरिएंट है, जो कि एडवेंचर, फियरलेस और एम्पावर्ड जैसे ट्रिम के साथ ही 65 kWh और 75 kWh जैसे दो बैटरी पैक विकल्प और RWD के साथ ही QWD जैसे अलग-अलग ड्राइवट्रेन ऑप्शन में है। हैरियर ईवी की एक्स शोरूम प्राइस 21.49 लाख रुपये से शुरू होकर 30.23 लाख रुपये तक जाती है।

कलर ऑप्शन

आप इस इलेक्ट्रिक SUV को नैनीताल नॉक्टर्न, एम्पावर्ड ऑक्साइड, प्रिस्टिन वीइट और प्योर ग्रे जैसे 4 कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे। वहीं, आपको अगर थोड़ा डार्क लुक चाहिए तो STEALTH Edition भी है, जो कि पूरी तरह से ब्लैक कलर की है और इसका इंटीरियर भी ब्लैक है।

2 बैटरी बैक और 622Km की रेंज

Tata Harrier EV में दो बैटरी पैक ऑप्शन में मिलती है, इसमें पहला 65-kWh और दूसरा 75-kWh यूनिट है। छोटे बैटरी पैक के साथ इसकी सर्टिफाइट रेंज 538Km और बड़ी बैटरी (MIDC स्टैंडर्ड) के साथ 627Km है। हालांकि, टाटा अपने C75 परीक्षण स्टैंडर्ड के साथ ज्यादा बेहतर रेंज अनुमान प्रदान करता है। C75 नंबर्स 65-kWh बैटरी पैक के साथ 420Km से 445Km और 75-kWh बैटरी वैरिएंट के साथ 480Km से 505Km है। हैरियर ईवी का टॉप वैरिएंट QWD फॉर्मेट (डुअल मोटर्स के साथ क्वाड व्हील ड्राइव) में उपलब्ध है, जिसमें बड़े 75 kWh बैटरी पैक का उपयोग किया गया है। इसकी सर्टिफाइट रेंज 622Km है। QWD के लिए C75 रेंज 460Km से 490Km है।

सराउंड व्यू मॉनिटर सिस्टम

Harrier EV में दिया गया नया 540-डिग्री कैमरा फंक्शन 360-डिग्री सराउंड व्यू मॉनिटर सिस्टम में एक एडिशनल एंगल जोड़ता है जो कार के नीचे क्या है यह भी दिखाता है। यह नया एंगल ट्रांसपेरेंट मोड में एक्टिव हो जाता है जो ऑफ-रोड इलाके से निपटने के साथ-साथ बड़े गड्ढों से गुजरने में ड्राइवर की मदद करता है। Tata Harrier EV मास-मार्केट सेगमेंट में पहली इलेक्ट्रिक कार बन गई है जिसमें डुअल मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है। इसमें प्रत्येक एक्सल पर एक इलेक्ट्रिक मोटर है। बूस्ट मोड का यूज करके हैरियर ईवी केवल 6.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

जानें खासियत

स्टैंडर्ड हैरियर में केवल 3 टेरेन मोड हैं यानी नॉर्मल, रफ और वेट। इलेक्ट्रिक हैरियर के मामले में टाटा मोटर्स ने कुल 6 मल्टी-टेरेन मोड पेश किए हैं जिनमें नॉर्मल, मड रट्स, रॉक क्रॉल, सैंड, स्नो/ग्रास और कस्टम मोड शामिल हैं। ये मोड पावर डिलीवरी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और थ्रॉटल रिस्पॉन्स को बदलते हैं ताकि एसयूवी को मुश्किल इलाकों में मदद मिल सके। TATA ने हैरियर ईवी के साथ नया 14.5 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम पेश किया है जो किसी भी टाटा कार के लिए सबसे बड़ा है। यह सैमसंग द्वारा बनाया गया नियो क्यूएलईडी डिस्प्ले है जो ग्राहकों को शार्प और क्रिस्प व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है।