Tata Harrier EV : अगर आप भी टाटा की गाड़ियों के शौकीन हैं तो आपके लिए टाटा मोटर्स ने अपनी नई हैरियर EV का स्टील्थ एडिशन प्रीमियम लुक के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 28.24 लाख रुपये है। यह एडिशन हैरियर ईवी के टॉप मॉडल में मिलेगा और इसमें 75 kWh की बैटरी लगी है।
एडिशन में नया Matte Stealth Black कलर
आपको बता दें कि Stealth Edition में ग्राहकों को चार वेरिएंट मिलेंगे। इस एडिशन में नया Matte Stealth Black कलर देखने को मिलता है। साथ ही क्रोम को हटाकर ब्लैक कलर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 19 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील हैं। ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम वाली इस देसी इलेक्ट्रिक एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, सात एयरबैग और ADAS Level 2 जैसे फीचर्स हैं।
मिलेंगे 4 धांसू वेरिएंट
Harrier EV Stealth Edition को ग्राहक Empowered 75, Empowered 75 ACFC, Empowered QWD 75 और Empowered QWD 75 ACFC जैसे 4 वेरिएंट्स में खरीद सकेंगे। Harrier EV Stealth Edition में सिंगल-मोटर रियर व्हील ड्राइव (RWD) और डुअल-मोटर क्वॉड व्हील ड्राइव (QWD) पावरट्रेन विकल्प मिलते हैं। टाटा मोटर्स ने हैरियर ईवी स्टील्थ एडिशन को स्पोर्टी बनाने के लिए कई बदलाव किए हैं। इसमें 19 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील, एरो इंसर्ट, Stealth बैजिंग जैसी खूबियां दिखती हैं, जो इसे अलग बनाती हैं।
फीचर्स
Harrier EV Stealth Edition के फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम दिया गया है। इसमें ब्लैक डैशबोर्ड और कार्बन नॉयर लेदरेट सीट के साथ ही बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, 5 एयरबैग, ड्राइव मोड, ADAS Level 2 समेत काफी सारी और भी खूबियां हैं।
परफॉर्मेंस
Harrier EV Stealth Edition में दो तरह के पावरट्रेन विकल्प हैं, जो कि सिंगल-मोटर RWD और डुअल-मोटर QWD हैं। RWD वर्जन 235 बीएचपी की पावर और 315 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। वहीं, क्वॉड व्हील ड्राइव वेरिएंट 309 बीएचपी की पावर और 504 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क देता है। आपको बता दें कि हैरियर ईवी में 65 kWh बैटरी वाले मॉडल भी हैं, जो सिर्फ RWD में उपलब्ध हैं और 627 km तक की रेंज देते हैं। वहीं, 75 kWh बैटरी वाले मॉडल (RWD और QWD दोनों) 627 किलोमीटर और 622 किलोमीटर की रेंज देते हैं।