Sehat Beema Yojna: पंजाब सरकार ने लॉन्च की सेहत बीमा योजना, सभी पंजाबियों का होगा 10 लाख रुपये तक इलाज
Jul 8, 2025, 13:58 IST
Sehat Beema Yojna: पंजाब के सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को 'मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना' लॉन्च कर दी है। इस योजना के तहत पंजाब के हर व्यक्ति को 10 लाख रुपए तक का फ्री में इलाज मिलेगा। वहीं इस योजना से जुड़े कार्ड 2 अक्टूबर से बनने शुरू हो जाएंगे। इसके लिए कार्ड बनवाने वाले व्यक्ति को सिर्फ आधार कार्ड या वोटर कार्ड लेकर ही जाना पड़ेगा। जानकारी के मुताबिक, इस योजना को लॉन्च करते वक्त सीएम भगवंत मान ने कहा कि मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना में बड़े-बड़े अस्पताल शामिल हैं। इसलिए, लोगों को इलाज के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले तो नीले-पीले कार्ड में लोग फंस रहे है। इसलिए हमने तय किया है कि जो पंजाब का निवासी है, उसका इलाज फ्री में होगा। वहीं हेल्थ मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि 'मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना पंजाब के लोगों के लिए एक वरदान साबित होगी। इस योजना के लागू होने के बाद किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर केवल अपना आधार कार्ड ही लेकर अस्पताल जाना होगा, और उसी से ही उनका इलाज हो सकेगा।