RBI ने लागू किया ये नया नियम, बैंक चेक को लेकर आई बड़ी अपडेट
Oct 3, 2025, 21:17 IST
RBI New Rule: बैंक में खाता धारकों के लिए बड़ी खबर आई है। पहले बैंक में चेक जमाकर कर के पैसे आने में 2 दिन तक का इंतजार करना पड़ता है तो अब आपको इतना इंतजार नहीं करना पड़ेगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नया नियम लागू किया है जिसमें चेक बैंक में जमा करते ही उसकी स्कैन कॉपी सीधे क्लियरिंग हाउस और फिर पेमेंट करने वाले बैंक को भेज दी जाएगी।
वहां बैंक को तय समय के अंदर चेक को पास या रिजेक्ट करना होगा।इससे क्लियरिंग का समय 2 दिन से घटकर सिर्फ कुछ घंटे का हो जाएगा।कल यानी 4 अक्टूबर 2025 से चेक क्लियरिंग सिस्टम बदल जाएगा।