{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Railway: रेल यात्रियों के लिए आई खुशखबरी, इन गांवों से होकर गुजरेगी नई रेलवे लाइन

 
Railway: उत्तर प्रदेश वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। यूपी के महराजगंज जिले में नई रेल लाइन परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। यह रेल लाइन जिले के कुल 52 गांवों से होकर निकलेगी। आइए जानते हैं, यह लाइन कितनी लंबी होगी और कहां से कहां तक बनेगी।

नई रेल सुविधा

रेलवे विभाग इस परियोजना को तय समय सीमा में पूरा करने के लिए पूरी तरह गंभीर है। पहले चरण में अधिग्रहण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अब शेष गांवों में भूमि अधिग्रहण व सर्वे की रफ्तार और तेज हो गई है। परियोजना पूरी होते ही महराजगंज जिले को एक नई रेल कनेक्टिविटी मिलेगी। UP Railway

करोड़ों का मुआवजा

अब तक प्रभावित किसानों को कुल 3,68,78,14,775 रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है। पहले चरण में 29 गांवों की भूमि अधिग्रहित की गई। दूसरे चरण में 9 गांवों के किसानों को भुगतान चल रहा है। सिर्फ सिसवा अमहवा गांव को ही अब तक 18 करोड़ 69 लाख 35 हजार 861 रुपये का भुगतान किया गया है। UP Railway

इन गांवों से गुजरेगी लाइन?

यह रेल लाइन जिले के 52 गांवों से होकर गुजरेगी। इनमें जोगिया, घुघुली खुर्द, धरमपुर, सिसवा अमहवा, कांध, जंगल दुधई, खजुरिया, परसिया बुजुर्ग, देउरवा, जंगल जोगिया, कम्हरिया बुजुर्ग और सिधवारी जैसे गांव शामिल हैं। इन गांवों में भूमि अधिग्रहण तेजी से पूरा कराया जा रहा है। UP Railway

कहां बनेगी लाइन?

नई रेल लाइन घुघुली से लेकर महराजगंज वाया आनंदनगर तक बनाई जा रही है। इस परियोजना की कुल लंबाई 52.70 किलोमीटर होगी। भूमि अधिग्रहण विभाग और रेलवे की संयुक्त पहल से दूसरे चरण का सर्वे कार्य जारी है। UP Railway

परियोजना

इस परियोजना से प्रभावित किसानों को न केवल उचित मुआवजा मिला है बल्कि उन्हें आधुनिक तकनीक से जुड़े सर्वे और अधिग्रहण की पूरी जानकारी भी दी जा रही है। परियोजना पूरी होते ही महराजगंज जिला पूर्वी यूपी के अन्य हिस्सों से मजबूत रेल नेटवर्क द्वारा जुड़ जाएगा।