{"vars":{"id": "128336:4984"}}

New Road : खरखौदा-दिल्ली रोड के फेज-2 का काम जल्द होगा शुरू, 6 करोड़ रुपये होंगे खर्च!

 
New Road : केंद्र सरकार के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी लोगों को बेहतर यतायात सुविधा देने के लिए लगातार एक्सप्रेसवे, हाईवे और सड़कों का निर्माण कर रहे है। लोगों को बेहतर रोड सुविधा देने के लिए सरकार द्वारा ये प्रयास किये जा रहे हैं। इस बीच, खरखौदा-दिल्ली रोड के फेज-2 का काम शुरू करने की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसे लेकर PWD विभाग ने इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए टेंडर आमंत्रित करके कंपनियों से आवेदन भी मांगे गए हैं। विभाग का कहना है कि टेंडर छोड़कर इस सड़क के बाकी हिस्से को बनाने का काम भी शुरु कर दिया जाएगा। सड़क बन जाने के बाद लोगों को खस्ताहाल सड़क और जाम की समस्या से राहत मिलेगी। बताया जा रहा है कि सड़क के दूसरे चरण के के निर्माण पर करीब 6 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

पहले चरण का काम हो चुका शुरु

आपको बता दें कि खरखौदा-दिल्ली सड़क मारुति प्लांट और IMT के लिए यह रास्ता काफी जरुरी है। सड़क के दूसरे फेज का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि PWD विभाग की ओर से KMP एक्सप्रेसवे से लेकर IMT खरखौदा के गेट तक पहले फेज का निर्माण कार्य पहले ही शुरु किया जा चुका है। लोक निर्माण विभाग की तरफ से योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए टेंडर कॉल कर कंपनियों से आवेदन की मांग की गई है।

मारुति का प्लांट बनकर तैयार

काफी लंबे समय से स्टेट हाईवे-18 खरखौदा-दिल्ली मार्ग खस्ता हालत में है। इस रास्ते पर मारुति का प्लांट भी बनकर तैयार हो चुका है। ऐसा कहा जा रहा है कि खरखौदा-दिल्ली मार्ग पर KMP एक्सप्रेसवे पर आ रहे वाहनों की संख्या में बीते कुछ सालों में बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह मेरठ-लोहारु राष्ट्रीय राजमार्ग 334बी से आने वाली गाड़ियां भी खरखौदा के रास्ते दिल्ली जाती हैं। ऐसे में इस रास्ते का फेज 2 का काम पूरा हो जाने के बाद वाहन चालकों को काफी सहूलियत होगी। New Road