Pension News: EPFO की मिनिमम पेंशन बढ़कर होगी इतनी, जाने किसे मिलेगा इसका लाभ ?
मिली जानकारी के अनुसार, अगर पेंशन बढ़ाने का प्रपोजल मीटिंग में पास हो गया, तो ये 11 साल में पहली बढ़ोतरी होगी। ₹1000 महीने की न्यूनतम पेंशन 2014 में तय की गई थी और तब से ये नहीं बढ़ी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 30 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को न्यूनतम पेंशन मिल रही है। Pension News
किसे मिलेगी?
जानकारी के मुताबिक, जो कोई भी कम से कम 10 साल की लगातार नौकरी पूरी करके 58 साल की उम्र तक पहुंच जाता है, वो ईपीएस के तहत नियमित पेंशन के हकदार हो जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार, अगर सदस्य बीच में नौकरी छोड़ दे, तो वो या तो अपनी जमा हुई पेंशन निकाल सकता है या फिर कम रकम वाली पेंशन चुन सकता है। Pension News
स्कीम क्या है?
जानकारी के मुताबिक, एम्प्लॉयी पेंशन स्कीम 1995 को EPFO ने 19 नवंबर 1995 को लॉन्च किया था। ये स्कीम ऑर्गनाइज्ड सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन देती है। Pension News
मिली जानकारी के अनुसार, EPFO इसका मैनेजमेंट करता है और गारंटी देता है कि 58 साल की उम्र पहुंचने पर कर्मचारियों को पेंशन मिलेगी। इस स्कीम के फायदे पुराने और नए दोनों मेंबर्स को मिलते हैं। Pension News
जानकारी के मुताबिक, भले ही आप एम्प्लॉयी पेंशन स्कीम में कितना भी कंट्रीब्यूट करे, भारत सरकार ने न्यूनतम पेंशन की एक फिक्स्ड रेंज तय की हुई है। कर्मचारियों को ये अमाउंट मिल जाता है।
कैसे तय होती है? Pension News
पेंशन एक फिक्स्ड फॉर्मूले से कैलकुलेट होती है:
पेंशन = (पेंशनेबल सैलरी × पेंशनेबल सर्विस) ÷ 70
पेंशनेबल सैलरी मतलब आखिरी 60 महीनों की सर्विस में औसत बेसिक सैलरी + डीए। Pension News
पेंशनेबल सैलरी की मैक्सिमम लिमिट 15,000 रुपए महीने है। मतलब, अगर किसी मेंबर ने 35 साल सर्विस की है तो उसे लगभग 7,500 रुपए महीने की पेंशन मिल सकती है।
चर्चा होगी Pension News
जानकारी के मुताबिक, CBT मीटिंग में न्यूनतम पेंशन संशोधन के अलावा EPFO 3.0 जैसे डिजिटल रिफॉर्म्स पर चर्चा भी होगी। मिली जानकारी के अनुसार, इसके मुख्य फीचर्स में ATM से सीधे PF विड्रॉल, UPI से तुरंत पैसे निकालना, क्लेम सेटलमेंट को तेज करना शामिल हैं।