Oppo की नई सीरीज जल्द होगी लॉन्च, मिलेंगे एडवांस Features और जबरदस्त Camera Quality
Oppo K13 Turbo series: अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे है तो जरा रुक जाइये। Oppo अपना धमाकेदार स्मार्टफोन मार्किट में लॉन्च करने की तैयार में है। जानकारी के अनुसार Oppo K13 Turbo नई सीरीज को 21 जुलाई को लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज में दो नए मॉडल Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo pro शामिल होंगे। यह दोनों फोन खासतौर पर गेमिंग लवर्स के लिए डिजाइन किए गए है।
Oppo ने अपनी इस नई सीरीज में दमदार परफॉर्मेंस और फीचर्स का वादा किया है। हैंडसेट में नया RGB लाइटिंग, एक्टिव कूलिंग फैन, और IPX8 वाटरप्रूफ डिजाइन जैसे खूबियां मिलेंगी। आइए इस फोन की सामने आई डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं।
जबरदस्त डिज़ाइन
Oppo K13 Turbo सीरीज का टीज़र सामने आ चुका है, जिसमें फोन के रियर पैनल पर एक एक्टिव कूलिंग फैन देखा जा सकता है। यह फैन स्मार्ट फ्रीक्वेंसी कंट्रोल के साथ आता है, जिससे फोन लंबे समय तक हीटअप हुए बिना परफॉर्म कर सकता है। इसके साथ ही इसमें RGB लाइटिंग इफेक्ट भी दिया गया है।
इस फोन के IPX8 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आने की उम्मीद है, यानी हल्की बारिश या पानी की छींटों में भी फोन सुरक्षित रहेगा, जो कि मूविंग पार्ट्स वाले फोन के लिए बड़ी बात है।
डिस्प्ले
फोन में 6.8-इंच की फ्लैट OLED LTPS डिस्प्ले हो सकती है, जिसमें 2800x1280 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 144Hz हाई रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। यह यूज़र्स को स्मूद और लैग-फ्री गेमिंग व ब्राउज़िंग एक्सपीरियंस देगा।
दोनों मॉडल में मिलेगी इतनी RAM
Oppo सीरीज के दो मॉडल्स की बात की जा रही है। पहला Oppo K13 Turbo Pro इसमें Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर और 16GB RAM हो सकती है। यह फोन गेमिंग और हेवी मल्टीटास्किंग के लिए तैयार किया गया है। दूसरा Oppo K13 Turbo वाला मॉडल MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट से लैस हो सकता है, जो बैलेंस्ड परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है।
कैमरा
दोनों मॉडल्स में एक जैसा कैमरा सेटअप होने की संभावना है। इनके रियर कैमराके मोर्चे पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर + 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस होगा। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल सेल्फी शूटर मिलेगा।कैमरा फीचर्स की बात करें तो Oppo की इमेज प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी से उम्मीद की जा रही है कि ये फोन फोटोग्राफी में भी निराश नहीं करेंगे।
अन्य फीचर्स और कलर वेरिएंट्स
फोन में प्लास्टिक फ्रेम, शॉर्ट-फोकस फिंगरप्रिंट स्कैनर, और RGB लाइटिंग जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हो सकते हैं। वहीं बात अगर कलर ऑप्शन की करें तो इसमें K13 Turbo: Black Warrior, First Purple, और Knight White, K13 Turbo Pro: Black Warrior, First Purple, और Knight Silver देखने को मिलेंगे।
लॉन्च डेट
Oppo K13 Turbo सीरीज को 21 जुलाई को चीन में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के बाद फोन की कीमत और इंटरनेशनल उपलब्धता की जानकारी सामने आएगी। भारत में इसकी एंट्री कब होगी, फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।