{"vars":{"id": "128336:4984"}}

अब महज 15 दिन में घर पहुंचेगा Voter ID कार्ड, चुनाव आयोग ने किया बड़ा ऐलान; जानें कैसे करें Apply

 
Voter ID Card: देशभर के करोड़ों वोटर्स के लिए भारतीय चुनाव आयोग ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब मतदाता पहचान पत्र बनने के बाद महज 15 दिनों में आपके घर पहुंच जाएगा। इलेक्शन कमीशन ने 18 जून को ये ऐलान किया है। इस नई सुविधा से उन लोगों को लाभ होगा, जो पहली बार वोटर बन रहे हैं या अपने पुराने वोटर कार्ड में कोई अपडेट करना चाहते हैं।

जानें घर बैठे कैसे बनाए Voter ID कार्ड

आपको बता दें कि इससे पहले, वोटर ID बनने के बाद महीनों तक का इंतजार करना पड़ता था। घर बैठे वोटर ID कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में वोटर हेल्पलाइन ऐप को डाउनलोड कर लें। इसके बाद ऐप को ओपन कर उसमें वोटर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड की जानकारी जैसी डिटेल्स को भरना होगा। सारी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद ब्लॉक लेवल ऑफिसर (BLO) आपकी ओर से भरी जानकारी को वैरिफाई करेगा। वैरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपका वोटर आईडी कार्ड बनकर 15 दिन के भीतर आपके पते पर आ जाएगा।

SMS के जरिए मिलती रहेगी अपडेट Voter ID 

वोटर ID के लिए आवेदन के बाद आप पल-पल की अपडेट जान सकेंगे। इसकी जानकारी आपको रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए मिलती रहेगी। इससे आपको बार-बार ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और पूरी प्रक्रिया आसान हो जाएगी। इलेक्शन कमीशन ने वोटर आईडी कार्ड बनवाने और उसमें संशोधन करने की पक्रिया को और आसान बनाने के लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप भी लॉन्च किया है। इस ऐप को प्लेस्टोर या ऐप स्टोर के माध्यम से एंड्रायड और आईओएस फोन में डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप्लीकेशन की मदद से आप घर बैठे नए मतदाता पहचान पत्र के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही अपने पुराने वोटर आईडी कार्ड में जन्म तिथि, नाम, पता जैसी जानकारी को भी अपडेट कर सकते हैं। Voter ID