New Flyover: द्वारका से मानेसर का सफर होगा आसान, यहां बनेगा नया फ्लाईओवर
नए गुरुग्राम की सड़कों और सती चौक पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए सती चौक पर फ्लाईओवर निर्माण का निर्णय जीएमडीए की मीटिंग में लिया गया था। इससे पहले 5.5 किलोमीटर लंबे मल्टी यूटीलिटी कॉरिडोर का निर्माण जीएमडीए पूरा कर चुका है। खास बात यह है कि सती चौक जहां यह फ्लाईओवर बनना है, इसी कोरिडॉर पर स्थित है। इस फ्लाईओवर के बनने के बाद गुरुग्राम से मानेसर और दिल्ली के द्वारका से मानेसर तक का सफर आसान हो जाएगा। वाहन चालक द्वारका से मानेसर तक सिर्फ 30 मिनट में पहुंच सकेंगे। फिलहाल, सती चौक पर वाहनों के भारी दबाव के कारण ट्रैफिक जाम लग रहा है।
दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी प्रक्रिया
जीएमडीए के अधिकारियों का कहना है कि दिसंबर 2025 तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। नए साल में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। फ्लाईओवर के निर्माण से नए गुरुग्राम के साथ-साथ IMT मानेसर के उद्योगों को भी गति मिलेगी।
59 करोड़ किए जाएंगे खर्च
GMDA के अधिकारियों के अनुसार फ्लाईओवर निर्माण पर 59 करोड़ रुपये खर्च होंगे। फ्लाईओवर बनने सेक्टर 80 से 95 तक के सेक्टरों के लोगों को अपने क्षेत्र में पहुंचने में आसानी होगी। इसके अलावा आइएमटी मानेसर के उद्योग भी रफ्तार पकड़ेंगे। मानेसर औद्योगिक क्षेत्र में जाने वाले वाहन इसी सड़क से गुजरते हैं।