{"vars":{"id": "128336:4984"}}

New Bypass : यहां 25 करोड़ के खर्च से बनेगा नया बायपास, इन गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण

 

New Bypass : केंद्र सरकार द्वारा लोगों को बेहतर यातायात सुविधा देने के लिए लगातार एक्सप्रेसवे, हाईवे और सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इसी बीच राजस्थान के बांदीकुई बायपास के निर्माण को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। बायपास के लिए जल्द ही भूमि अधिग्रहण का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने अब तक छह गांवों में बैठकें आयोजित की हैं। 

इन गांवों के साथ की बैठक

आपको बता दें कि बायपास के निर्माण के लिए प्रशासन ने बैठकें भांडे़डा, पामाडी़, नंदेरा, अनंतवाड़ा, आभानेरी और ऊनबड़ा गांवों में की। प्रशासन की प्राथमिकता है कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया आपसी सहमति से संपन्न हो, ताकि आगे कानूनी अड़चनों से बचा जा सके। अब नियमानुसार आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा, जिसके बाद अधिग्रहण की औपचारिक प्रक्रिया पूरी होगी।

जानें कब शुरू होगा काम 

जानकारी के अनुसार भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होते ही 2026 की शुरुआत से बायपास का निर्माण कार्य शुरू किया जा सकता है। इससे बांदीकुई शहर को भारी वाहनों से होने वाले जाम से राहत मिलेगी। 

25 करोड़ आएगा खर्च 

9.3 किलोमीटर लंबे इस बायपास को कुल 25 करोड़ रुपये के खर्च से बनाया जाएगा। यह मार्ग पीचूपाड़ा खुर्द से नंदेरा तक बनेगा और इसके लिए 30 मीटर चौड़ी भूमि अधिग्रहित की जाएगी। निर्माण में 10 मीटर चौड़ी डामर सड़क और डिवाइडर शामिल होंगे, ताकि भविष्य में सड़क को चौड़ा करने की संभावनाएं बनी रहें।

इन 9 गांवों से गुजरेगा बायपास

यह बायपास 9 गांवों से होकर गुजरेगा और इसके लिए लगभग 22 हैक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी। इसमें सरकारी, निजी खातेदारों की जमीन के साथ-साथ वन विभाग की करीब 200 मीटर भूमि भी शामिल होगी।