Haryana News: हरियाणा में IAS अधिकारी रेनू सोगन का हुआ ट्रांसफर, इस वजह से सीएम सैनी ने लिया बड़ा एक्शन!
 May 1, 2025, 14:59 IST
                                         
                                    
                                Haryana News: हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नगर निगम मानेसर की आयुक्त रेनू सोगन (Renu Sogan) का ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्हें हरियाणा ग्रीवेंस विभाग में अतिरिक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रेनू सोगन 2019 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। खबरों की मानें, तो  उनके खिलाफ सोमवार को ही बिलों को पास करने के बदले में में पैसे मांगने और बिलों को लंबित रखने के आरोप लगे थे। बताया जा रहा है कि रेनू सोगन पिछले साल नवंबर में नगर निगम आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उनके स्थान पर अभी तक कोई नियुक्ति नहीं की गई है। खबरों की मानें, तो आईएएस अधिकारी रेने सोगन के सात ही उनके पति हितेश कुमार मीणा को भी गुरुग्राम से हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। उनके स्थान पर भी अभी तक कोई नियुक्ति नहीं की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने की थी शिकायत खबरों की मानें, तो नगर निगम मानेसर क्षेत्र में सफाई के ठेके को लेकर पिछले 5 दिन से घमासान मचा हुआ था। कहा जा रहा है कि सफाई कार्य कर रही एजेंसी ने नगर निगम आयुक्त के ऊपर बिलों को पास करने के नाम पर 3 करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाया है। इसके लिए एजेंसी के प्रतिनिधि ने CM नायब सिंह सैनी के सामने शिकायत की थी। जिसके बाद आयुक्त का ट्रांसफर कर दिया गया। खबरों की मानें, तो एजेंसी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पिछले दो साल में कई ऐसे कार्य भी किए गए हैं। जिन्हें टेंडर समझौते में भी शामिल नहीं किया गया था। ये भी पढ़ें- हरियाणा को पंजाब सरकार ने दिया बड़ा झटका, Punjab पुलिस ने भाखड़ा बांध पर किया कब्जा