{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Aadhaar Card में कैसे बदले नाम, पता और मोबाइल नंबर, जाने इसका सबसे आसान तरीका स्टेप बाय स्टेप

 
आज के समय में Aadhaar Card मुख्य पहचान बन चुका है। इसका उपयोग हम तभी कर पाएंगे, जब ये पूरी तरह से अपडेट हो। आज हम जानेंगे कि आप आधार कार्ड में नाम, पता और मोबाइल नंबर कैसे बदल सकते हैं। 

पहले अपडेट के समय वेरिफिकेशन करना काफी संवेदनशील होता था, इसलिए सेंटर जाना पड़ता था। लेकिन अब आप नए App के जरिए ये काम भी घर बैठे ही पूरा कर सकते हैं। अपडेट करने से पहले अपने मोबाइल फोन में आधार ऐप डाउनलोड कर लें।

कैसे बदले नाम?

स्टेप 1- सबसे पहले आधार ऐप में आधार नंबर और ओटीपी के जरिए लॉगिन करें।

स्टेप 2- अब यहां Update Aadhaar Online वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 

स्टेप 3- इसके बाद यहां नाम वाले विकल्प पर क्लिक करें। 

स्टेप 4- अब मांगे गए जरूरी दस्तावेज और डिटेल्स दर्ज कर दें।

स्टेप 5- अंत में आपको अपडेट शुल्क भरकर सबमिट करना होगा। 

स्टेप 6- यहां आप अपडेट स्टेटस में जाकर अपना स्टेटस भी पता कर सकते हैं। इसके जरिए पता लगा सकते हैं कि आपका अपडेट कब तक पूरा होगा।

मोबाइल नंबर कैसे बदले?

स्टेप 1- इसके लिए भी सबसे पहले Update Aadhaar Online वाले ऑप्शन पर जाएं। 

स्टेप 2- अब फेस स्कैन या ओटीपी के जरिए वेरिफिकेशन करें।

स्टेप 3- वेरिफिकेशन के बाद आपको नया नंबर दर्ज करना होगा। अगर अन्य कोई डिटेल मांगी गई है, तो इसे भी दर्ज करें। 

स्टेप 4- अब मांगी गई फीस सबमिट कर, एप्लीकेशन सबमिट कर दें।

स्टेप 5- अब यहां आप स्टेटस ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं। 

Address कैसे करें अपडेट?

स्टेप 1- इसके लिए भी आपको आधार ऐप पर जाना होगा। 

स्टेप 2- अब यहां Update Address Online पर जाएं। 

स्टेप 3- अब जो आप डॉक्यूमेंट्स प्रूफ के लिए सबमिट करेंगे, उसे ही यहां भी दर्ज करें। 

स्टेप 4- डॉक्यूमेंट और डिटेल्स भरने के बाद मांगा गया शुल्क का भुगतान कर दें। 

स्टेप 5- पेमेंट के बाद रिक्वेस्ट सबमिट कर दें।