Hindi News: मैकेनिक की चमक गई किस्मत, 200 रुपये लगाकर बन गया करोड़पति
जानकारी के मुताबिक, वह टिकट लेकर आज जलालाबाद में लॉटरी संचालक के पास पहुंचा। इस दौरान परिवार के सदस्य भी उसके साथ थे। परिवार ने यहां ढोल की थाप पर भांगड़ा किया। मिली जानकारी के अनुसार, मनमोहन की 2 बेटियां हैं। उनके परिवार में नानी, माता, पत्नी समेत करीब 10 लोग हैं। मानसा में उसकी वर्कशॉप हैं, जहां गाड़ियां ठीक की जाती हैं। Punjab Lottery News
टिकट खरीदी थी
मिली जानकारी के अनुसार, मनमोहन ने बताया कि करीब 3 साल पहले वे इस इलाके में आए थे और जाते-जाते लॉटरी का टिकट खरीद ले गए थे। तब इनाम नहीं निकला। उसके बाद वे फोन पर लॉटरी मंगवा लेते थे। एक-दो बार छोटे इनाम लगे। लेकिन इस बार 200 रुपए के टिकट पर डेढ़ करोड़ का इनाम लगा है। Punjab Lottery News
मदद करेंगे
जानकारी के मुताबिक, मैकेनिक ने बताया कि जब लॉटरी निकलने के बारे में फोन आया तो पहले यकीन नहीं हुआ। बाद में कन्फर्म होने पर घर में जश्न का माहौल बन गया। उन्होंने बताया कि इस पैसे से वह 10 से 20 किलोमीटर के एरिया में रहने वाले गरीब परिवारों की मदद करेंगे। Punjab Lottery News
कोरियर से भेजा टिकट
मिली जानकारी के अनुसार, लॉटरी संचालक रवि कुमार और मुकेश कुमार ने बताया कि मनमोहन को फोन पर पंजाब स्टेट डियर मंथली लॉटरी का टिकट बेचा था। टिकट उन्हें कोरियर कर दिया गया। Punjab Lottery News
जानकारी के मुताबिक, इस टिकट नंबर 659770 पर 4 अक्टूबर को डेढ़ करोड़ की लॉटरी निकली। उन्होंने बताया कि जलालाबाद के इतिहास में आज तक इतना बड़ा इनाम नहीं लगा था।