{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana HPS Transfers: हरियाणा में बड़े स्तर पर DSP के तबादले, देखिये पूरी लिस्ट

 
Haryana HPS Transfers: हरियाणा में बड़े स्तर पर डीएसपी के तबादले हुए है। आइए जानते हैं कि किस अधिकारी का ट्रांसफर कहां किया गया है।

दरअसल, हरियाणा सरकार ने रविवार देर शाम 49 एचपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें खास नाम भिवानी के डीएसपी जय भगवान का है। उनका ट्रांसफर करनाल के मधुबन में किया गया है। डीएसपी जयभगवान ने 26 अप्रैल को हिसार की यूनिवर्सिटी में गुरदास मान के शो में धोती कुर्ता पहनकर डांस करते हुए नजर आए थे। उन्हें मंच के बीच में जाने पर बाउंसरों ने साइड कर दिया था।

खबरों की मानें, तो सैनी सरकार ने 12 नए एसीपी भी लगाए हैं। जिसमें गुरुग्राम में दो, फरीदाबाद में दो, झज्जर में तीन, पंचकूला दो और सोनीपत में दो एसीपी की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा हांसी में डीएसपी लगाए गए हैं। करनाल के मधुबन में 6 डीएसपी का तबादला किया गया है। सरकार ने गुप्तचर विभाग में 2 डीएसपी को लगाया है। करनाल में तीन डीएसपी लगाए हैं जो करनाल, नीलोखेड़ी और असंध में अपनी सेवाएं देंगे। इसके अलावा भिवानी, सिरसा, पलवल, रेवाड़ी, पानीपत में भी डीएसपी लगाए गए हैं।

  2 3