{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में 26 और 27 को जुलाई हो सकता है सीईटी का एग्जाम, सामने आया ये बड़ा अपडेट

 
Haryana CET Exam 2025: हरियाणा के सीईटी एग्जाम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। खबरों की मानें, तो यह एग्जाम 26 और 27 जुलाई  को कराया जा सकता है। खबरों की मानें, तो प्रदेश में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए करीब 13,50 सेंटर बनाए जाएंगे।

शनिवार और रविवार को हो सकती है परीक्षा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 334 सेंटरों की संख्या घटा दी है। पहले 1684 से ज्यादा सेंटर बनाए गए थे। बताया जा रहा है कि शनिवार और रविवार को सुबह और शाम 4 सत्रों में परीक्षा कराई जाएगी।

13.47 लाख ने कराया है रजिस्ट्रेशन

बता दें कि ग्रुप-सी के सीईटी के लिए 13.47 लाख पंजीकरण हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि जुलाई के चौथे सप्ताह के शनिवार और रविवार को परीक्षा हो सकती है। हालांकि, सरकार की ओर से अभी तारीख फाइनल की जानी है।