{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में सीईटी को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब होगा एग्जाम

 
Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में सीईटी एग्जाम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आए है। खबरों की मानें, तो हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से CET (संयुक्त पात्रता परीक्षा) 2025 का एग्जाम जुलाई में कराया जा सकता है। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराए जाएंगे। बताया जा रहा है कि एग्जाम के दौरान किसी फर्जीवाड़े को रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा की तैयारियां हो रही हैं। जानकारी के मुताबिक, इसी महीने होने वाली सीईटी के एग्जाम के लिए परीक्षा में परीक्षार्थियों की हाजिरी के लिए बायोमीट्रिक्स और फेस को पहचानने के लिए स्कैनर लगाए जाएंगे।

10 जुलाई को खोले जाएंगे टेंडर

खबरों की मानें, तो हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग जुलाई में ही एग्जाम को कराने की तैयारी में जुटा हुआ है। इसके लिए आयोग की ओर से 10 जुलाई को यह टेंडर खोले जाएंगे। ऐसे में इसी माह सीईटी होने के आसार बढ़ गए हैं। आयोग की ओर से तलाशी से जुड़े उपकरणों, सीसीटीवी कैमरे, ऑनलाइन-ऑफलाइन बायोमीट्रिक्स और क्यूआर कोड स्कैनिंग, चेहरा पहचान से जुड़े उपकरणों को लेकर टेंडर खोले जाएंगे।