Haryana and Punjab Water Controversy: हरियाणा को पंजाब सरकार ने दिया बड़ा झटका, Punjab पुलिस ने भाखड़ा बांध पर किया कब्जा
 May 1, 2025, 15:32 IST
                                         
                                    
                                Haryana and Punjab Water Controversy: हरियाणा और पंजाब के बीच पानी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। खबरों की मानें, तो पंजाब पुलिस ने नंगल डैम की ओर जाने वाले रास्ते पर ताला लगाकर लॉक कर दिया है। कुछ देर में भगवंत मान यहां पहुंचेंगे।
अब नंगल डैम का कंट्रोल स्ट्रक्चर पूरी तरह पंजाब पुलिस के घेरे में है।