Haryana : हरियाणा ACB का भ्रष्टाचार के खिलाड़ी कड़ा एक्शन, इस अधिकारी को 3500 रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
Jul 1, 2025, 07:45 IST
Haryana: एसीबी गुरूग्राम की टीम ने आज दिनांक 30.6.2025 को आरोपी राजवीर निवासी मोहनपुर जिला महेन्द्रगढ जो बतौर ग्राम स्तरीय उद्यमी (Village Level Entrepreneur) को शिकायतकर्ता से 3500/-रू. (तीन हजार पांच सौ रूप्ये) नकद रिश्वत लेते रंगे हाथ कार्यालय महिला एवम् बाल विकास, अटेली जिला महेन्द्रगढ से गिरफ्तार किया है तथा आरोपी के विरूद्व अभियोग संख्या 22 दिनांक 30.6.2025, धारा 7 पी.सी. एक्ट, 1988 व 302(2) भारतीय न्याय संहिता, 2023 के तहत थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्राम में दर्ज किया गया है।