{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana : हरियाणा ACB का भ्रष्टाचार के खिलाड़ी कड़ा एक्शन, इस अधिकारी को 3500 रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

 
Haryana: एसीबी गुरूग्राम की टीम ने आज दिनांक 30.6.2025 को आरोपी राजवीर निवासी मोहनपुर जिला महेन्द्रगढ जो बतौर ग्राम स्तरीय उद्यमी (Village Level Entrepreneur) को शिकायतकर्ता से 3500/-रू. (तीन हजार पांच सौ रूप्ये) नकद रिश्वत लेते रंगे हाथ कार्यालय महिला एवम् बाल विकास, अटेली जिला महेन्द्रगढ से गिरफ्तार किया है तथा आरोपी के विरूद्व अभियोग संख्या 22 दिनांक 30.6.2025, धारा 7 पी.सी. एक्ट, 1988 व 302(2) भारतीय न्याय संहिता, 2023 के तहत थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्राम में दर्ज किया गया है।

इस एवज में मांगी थी रिश्वत

शिकायतकर्ता द्वारा एसीबी गुरूग्राम को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी माता के आधार कार्ड में जन्म तिथि ठीक करवाने की एवज में आरोपी राजवीर उपरोक्त उससे 4,000/-रू. रिश्वत की मांग कर रहा है। उसके द्वारा बार-2 अनुरोध करने पर आरोपी द्वारा उससे 3500/-रू. लेने बारे सहमति दी गई है।

ACB ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

इस शिकायत पर कार्यवाही करते हुये एसीबी गुरूग्राम की टीम द्वारा आरोपी को शिकायतकर्ता से उपरोक्त रिश्वत राशी लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है। एसीबी प्रमुख द्वारा आमजन से अपील की गई है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी व कर्मचारी उनके सरकारी कार्य करने की एवज में उनसे रिश्वत राशी की मांग करता है तो इसकी सूचना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हरियाणा के टोल फ्री नम्बर 1800-180-2022 व 1064 पर दी जा सकती है।