{"vars":{"id": "128336:4984"}}

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी! 1 अगस्त 2025 से लागू होगी नई रोजगार योजना; करोड़ों युवाओं को मिलेगी नौकरी

 एक अगस्त 2025 से रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना 'पीएम विकसित भारत रोजगार योजना' लागू होने जा रही है। श्रम मंत्रालय के अनुसार इस योजना का उद्देश्य देश में नौकरी सृजन को प्रोत्साहित करना है।
 
PM Vikas Bharat Rozgar Yojana  : देश के करोड़ों बेरोजगार युवाओं के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। एक अगस्त 2025 से रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना 'पीएम विकसित भारत रोजगार योजना' लागू होने जा रही है। श्रम मंत्रालय के अनुसार इस योजना का उद्देश्य देश में नौकरी सृजन को प्रोत्साहित करना है। आपको बता दें कि PM मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में PM Vikas Bharat Rozgar Yojana को मंजूरी दी थी। 

 3.5 करोड़ से अधिक नौकरियों देने का लक्ष्य 

खबरों के अनुसार, श्रम मंत्रालय ने बताया कि 99,446 करोड़ रुपये के बजट के साथ PMVBRY का लक्ष्य दो सालों में 3.5 करोड़ से अधिक नौकरियों का देना है। इनमें से 1.92 करोड़ लाभार्थी पहली बार कार्यबल में शामिल होंगे। यह योजना उन नौकरियों पर लागू होगी जो एक अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 के बीच सृजित की जाएंगी।

मैन्यूफैक्चरिंग पर विशेष ध्यान

'पीएम विकसित भारत रोजगार योजना' नियोक्ताओं को नए रोजगार सृजन के लिए प्रोत्साहित करती है। इसमें मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र पर खास ध्यान दिया गया है। यह योजना दो भागों में विभाजित है। भाग-ए पहली बार कार्यबल में शामिल होने वाले कर्मचारियों पर केंद्रित है, जबकि भाग-बी नियोक्ताओं पर।

इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ 

भाग-ए के तहत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में पहली बार पंजीकृत होने वाले कर्मचारियों को 15,000 रुपये तक के EPF वेतन की पेशकश की जाएगी। एक लाख रुपये तक के मासिक वेतन वाले कर्मचारियों को ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा। 

योजना के तहत सभी भुगतान डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) मोड के माध्यम से किए जाएंगे, जिससे प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया जाएगा। भाग-बी के तहत नियोक्ताओं के पैन से जुड़े खाते में सीधे भुगतान किया जाएगा।