{"vars":{"id": "128336:4984"}}

 

Gold-Silver Price: सोने चांदी के ताजा भाव हुए जारी, देखें आज 10 ग्राम के नए रेट 

 

Gold-Silver Price: सोने चांदी के ताजा भाव जारी हो गए है। आइए जानते है आज सोने चांदी के दामों में कितना उतार-चढ़ाव आया है। सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव हो रहे हैं। दरअसल, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट की मानें, तो आज यानी मंगलवार सुबह 24 कैरेट के सोने के रेट बढ़कर 100488 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए है। जबकि चांदी की कीमत बढ़कर 11,6133 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। हालांकि, दोपहर और शाम में एक बार फिर सोने और चांदी के दाम अपडेट किए जाएंगे। आइए जानते हैं कि अभी 24, 22, 18 और 14 कैरेट सोने के रेट क्या है।

आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है 


24 कैरेट सोने का रेट 100488 रुपये 
22 कैरेट सोने का रेट 92047 रुपये 
18 कैरेट सोने का रेट 75366 रुपये 
14 कैरेट सोने का रेट 58786 रुपये Gold-Silver Price

चांदी का भाव
वहीं चांदी 999 का रेट आज सुबह-सुबह 116133 रुपये प्रति किलो है।