Electric Auto : भारत में लॉन्च हुए दो इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा, Single चार्ज में दौड़ेंगे 236 Km; जानें कीमत
दो नए मॉडल को मार्किट में उतारा
आपको बता दें कि कंपनी द्वारा दो नए मॉडल Ape E-City Ultra और Ape E-City FX Maxx को लॉन्च किया गया है। कंपनी इन दोनों इलेक्ट्रिक ऑटो को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ही लंबी ड्राइविंग रेंज के साथ लेकर आई है। आइए इन दोनों के बारे में विस्तार में जानते हैं।
Piaggio Ape E-City Ultra
Ape E-City Ultra इलेक्ट्रिक ऑटो में 10.2 kWh की बैटरी दी गई है, जिसके फुल चार्ज होने के बाद 236 किमी तक इसे चलाया जा सकता है। इसमें लगे हुए इलेक्ट्रिक मोटर 9.55 kW की पावर और 40 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 28% की ग्रेडेबिलिटी, क्लाइम्ब असिस्ट मोड और 3 किलोवाट चार्जर के साथ फास्ट-चार्जिंग बैटरी दी गई है।
बताया जा रहा है कि इसमें इंटेलिजेंट टेलीमैटिक्स, लाइव ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग और एक डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है, जो चार्ज की स्थिति, खाली होने तक की दूरी और सिस्टम अलर्ट जैसी जानकारी मिलती है।
Piaggio Ape E-City FX Maxx
Piaggio Ape E-City FX Maxx में बड़ा अपग्रेड दिया गया है। इसमें 8.0 kWh की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज होने के बाद 174 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देगी। इसमें लगे हुए मोटर 7.5 kW की पावर और 30 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
कंपनी का दवा है कि इसमें 19% की ग्रेडेबिलिटी दी गई है, जिसे शहर की सवारी को देखकर दिया गया है। इसके साथ ही इसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ अपग्रेड किया गया है।
जानें क्या रहेगी कीमत
Piaggio ने इन इलेक्ट्रिक ऑटो को बेहद कम कीमतों के साथ मार्किट में उतारा हैं। भारत में Ape E-City Ultra को 3.88 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। कंपनी इस पर 5 साल/2,25,000 किमी की वारंटी खरीदारों को ऑफर भी कर रही है। Ape E-City FX Maxx को भारत में 3.30 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है।