ED ने Google और Meta को भेजा नोटिस, इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया
ED ने दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों को 21 जुलाई को पेश होने का आदेश दिया है। इस दौरान ED दोनों कंपनियों से पूछताछ करेगी।
Updated: Jul 19, 2025, 11:45 IST
ED Action : दुनिया की दो सबसे दिग्गज कंपनियां गूगल और मेटा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटिस भेजा है। ED सट्टेबाजी ऐप के मामले में जांच कर रही है। इस मामले में ED ने दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों को 21 जुलाई को पेश होने का आदेश दिया है। इस दौरान ED दोनों कंपनियों से पूछताछ करेगी।
आपको बता दें कि ED ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के मामलों की जांच कर रही है। इससे जुड़े कई वित्तीय क्राइम उजागर हो रहे हैं। इन ऐप को गूगल और मेटा जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी प्रमोट किया जाता है, जिसके सिलसिले में ED ने अब दोनों कंपनियों को समन भेज दिया है।