Haryana News: हरियाणा और पंजाब के बीच पानी को लेकर विवाद जारी, नंगल डैम से पुलिस हटाने के लिए हाईकोर्ट में दायर हुई याचिका
May 3, 2025, 14:50 IST
Haryana News: पंजाब और हरियाणा के बीच पानी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इसी बीच हरियाणा के एडवोकेट रविंद्र सिंह ढुल ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने इस याचिका में नंगल स्थित भाखड़ा डैम से पुलिस हटाने की मांग की है। खबरों की मानें, तो हरियाणा के एडवोकेट ने भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) और पंजाब सरकार को पार्टी बनाया है।
वहीं हरियाणा सरकार इस विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने का भी ऐलान कर चुकी है। इसके लिए दिल्ली में अधिकारियों की ओर से ड्राफ्ट तैयार कराया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि सुप्रीम कोर्ट में आज याचिका दायर की जाएगी।