{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Airtel यूजर्स के लिए आ गया सस्ता प्लान, महज 189 रुपए में मिल रहे जबरदस्त फायदे 

एयरटेल का ये प्लान उन लोगों को पसंद आएगा जो 200 रुपए से कम कीमत में अर्फोडेबल प्लान तलाश रहे हैं।
 

Airtel Plan: एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए एक नया सस्ता प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। एयरटेल का ये प्लान सीधे रिलायंस जियो को टक्कट देगा। आपको बता दें कि एयरटेल के इस नए रिचार्ज प्लान की कीमत महज 189 रुपए है, ये प्लान कंपनी की ऑफिशियल साइट और ऐप पर लिस्ट कर दिया गया है। 

एयरटेल का ये प्लान उन लोगों को पसंद आएगा जो 200 रुपए से कम कीमत में अर्फोडेबल प्लान तलाश रहे हैं। आइये जानते है कि 189 रुपए वाले प्लान को खरीदने पर आपको कौन-कौन से बेनिफिट्स और कितने दिनों की वैलिडिटी मिलेगी? 

जानें Airtel 189 Plan के बारे में 

एयरटेल के 189 रुपए वाले प्लान के साथ आप लोगों को 21 दिनों की वैलिडिटी दी जाएगी। बेनिफिट्स की बात करें तो ये प्लान प्रीपेड यूजर्स को 1 GB हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस ऑफर करेगा। ये प्लान उन लोगों की पसंद बनेगा जिन्हें ज्यादा डेटा के बजाय सस्ते में अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट चाहिए। 

जानें Jio के 189 Plan के बारे में 

अगर Jio के 189 रुपए वाले प्लान की बात करें तो ये प्लान आपको एयरटेल से दोगुना डेटा ऑफर करेगा। जी हां, ये प्लान 1 नहीं बल्कि 2 जीबी हाई स्पीड डेटा ऑफर करता है। इसके अलावा एयरटेल की तुलना जियो का ये प्लान आपको 1 हफ्ते की ज्यादा वैलिडिटी देगा, यानी जियो प्लान के साथ आपको 28 दिनों की वैधता मिलेगी।