CBI का बड़ा एक्शन, PWD विभाग का रिश्वतखोर इंजीनियर गिरफ्तार; 1.6 करोड़ नकद बरामद
1.6 करोड़ रुपये नकद राशि बरामद
ऐसे में CBI टीम ने आरोपी के अलग-अलग ठिकानों पर रेड मारी। इस दौरान CBI ने 1.6 करोड़ रुपये नकद और अन्य कई दस्तावेज बरामद किए। रिश्वतखोरी की शिकायत मिलने पर CBI ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे रंगे हाथों 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
जानें पूरा मामला?
CBI द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आरोपी इंजीनियर के खिलाफ 28 जुलाई को मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि PWD एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने पेंडिंग बिलों को भुगतान करने के लिए 3 फीसदी रुपये कमीशन यानी रिश्वत मांगी थी। इसको लेकर बातचीत के बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता से उसके लंबित बिलों का भुगतान करने के लिए 30 हजार रुपये की मांग की।
इसके बाद CBI ने उसी दिन आरोपी के खिलाफ जाल बिछाया और आरोपी को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।इसके बाद फिर टीम ने आरोपी के घर दिल्ली और जयपुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में 1.60 करोड़ रुपये के साथ संपत्तियों के दस्तावेज आदि जब्त हुए। इसके अलावा आरोपी के कई बैंक खातों में काफी राशि होने की भी जानकारी मिली है।
जानें कौन है आरोपी?
आपको बता दें कि आरोपी इंजीनियर की पहचान कालू राम मीणा के रूप में हुई है। वह PWD के ज्यूडिशरी सिविल डिवीजन-2 में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के तौर पर तैनात था। सीबीआई के अधिकारियों का कहना है कि अभी इस मामले की जांच की जा रही है। आशंका है कि इस घोटाले में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल CBI की जांच जारी है।