हरियाणा में इस हाईवे पर नहीं चलेगा Annual Fastag Pass; बड़ी वजह आई सामने
Jun 21, 2025, 14:05 IST
Annual Fastag Pass : देश के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 15 अगस्त 2025 से एनुअल फास्टैग पास सभी नेशनल हाइवे और एक्सप्रेस वे पर लागू हो जाएगा। इस नए पास से वाहन चालक बिना बार-बार रिचार्ज किए, एक साल तक फास्टैग सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। Annual Fastag Pass का उपयोग हरियाणा के दो NCR शहर-फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच नहीं किया जा सकेगा, जिससे वाहन चालकों को अभी भी राहत नहीं मिलेगी।