{"vars":{"id": "128336:4984"}}

हरियाणा में इस हाईवे पर नहीं चलेगा Annual Fastag Pass; बड़ी वजह आई सामने

 
Annual Fastag Pass : देश के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 15 अगस्त 2025 से एनुअल फास्टैग पास सभी नेशनल हाइवे और एक्सप्रेस वे पर लागू हो जाएगा। इस नए पास से वाहन चालक बिना बार-बार रिचार्ज किए, एक साल तक फास्टैग सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। Annual Fastag Pass का उपयोग हरियाणा के दो NCR शहर-फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच नहीं किया जा सकेगा, जिससे वाहन चालकों को अभी भी राहत नहीं मिलेगी।

इस वजह नहीं चलेगा पास

आपको बता दें कि फरीदाबाद और गुरुग्राम को जोड़ने वाली फोरलेन सड़क, जो दिल्ली से भी जुड़ी है, बंधवाड़ी टोल प्लाजा पर एनुअल फास्टैग पास मान्य नहीं होगा। इसका कारण यह है कि यह सड़क नेशनल हाइवे, एक्सप्रेस वे या एनएचआई के अंतर्गत नहीं आती, बल्कि हरियाणा सरकार के अधीन है। इसलिए, इस टोल प्लाजा पर टोल वसूलने की व्यवस्था प्रदेश सरकार करती है और एनुअल फास्टैग पास मान्य नहीं होगा।

गड़करी ने किया था ऐलान

हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गड़करी ने सोशल मीडिया पर बताया कि 15 अगस्त 2025 से एनुअल फास्टैग पास देश के सभी नेशनल हाइवे और एक्सप्रेस वे पर लागू होगा। इस पास के साथ 200 ट्रिप्स तक की सुविधा फ्री मिलेगी, जिससे वाहन चालकों को आर्थिक लाभ होगा।