{"vars":{"id": "128336:4984"}}

AI University : भारत की पहली AI यूनिवर्सिटी यहां शुरू, रोजगार के खुलेंगे नए अवसर; जानें क्या है खासियत

यह यूनिवर्सिटी पूरी तरह AI टेक्नोलॉजी से एक्टिव होगी। छात्रों को यहां भविष्य की ज़रूरतों के अनुसार, प्रशिक्षित किया जाएगा। यहां पढ़ाई जाने वाले सभी कोर्सेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, मशीन लर्निंग, साइबर सिक्योरिटी जैसे एडवांस मॉड्यूल शामिल किए गए हैं।
 
AI University : शिक्षा के क्षेत्र में भारत को एक नई पहचान मिली है। देश में पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित विश्वविद्यालय शुरू हो गया। यह विश्वविद्यालय UP के उन्नाव जिले में स्थापित किया गया है। प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ द्वारा आज 26 जुलाई को इस यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया गया। जानकारी के अनुसार ये AI यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का नया कैम्पस है। 

UNI AI टेक्नोलॉजी से होगी एक्टिव 

यह यूनिवर्सिटी पूरी तरह AI टेक्नोलॉजी से एक्टिव होगी। छात्रों को यहां भविष्य की ज़रूरतों के अनुसार, प्रशिक्षित किया जाएगा। यहां पढ़ाई जाने वाले सभी कोर्सेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, मशीन लर्निंग, साइबर सिक्योरिटी जैसे एडवांस मॉड्यूल शामिल किए गए हैं।

खुलेंगे रोजगार के नए अवसर 

CM योगी ने कहा, UP उच्च शिक्षा का नया हब बन रहा है। पिछले 7 सालों में 20 निजी और 8 सरकारी विश्वविद्यालय स्थापित किए गए हैं। बेहतर कानून व्यवस्था से न सिर्फ शैक्षिणक इंस्टीट्यूट, बल्कि औद्योगिक इकाइयों की संख्या भी बढ़ी है। इससे युवाओं को आसानी से रोजगार मिल रहा है। उन्नाव विश्वविद्यालय सिर्फ डिग्री नहीं, बल्कि नवाचार और रोजगार के नए द्वार खोलेगा।

जानें University की खासियत

  • AI तकनीक आधारित भारत का पहला विश्वविद्यालय
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के सहयोग से संचालित
  • लखनऊ-कानपुर हाईवे पर आधुनिक परिसर में स्थित
  • ग्लोबल स्टैंडर्ड की शिक्षा और रिसर्च फैसिलिटीज
  • स्टार्टअप्स, इनोवेशन, और रोजगार पर जोर
  • प्रदेश में अब तक 20 निजी और 8 सरकारी विश्वविद्यालय शुरू