{"vars":{"id": "128336:4984"}}

New Elevated Bridge : हरियाणा में बनाया जाएगा नया एलिवेटेड पुल, ये 3 बड़े हाईवे होंगे कनेक्ट

 
New Elevated Bridge : केंद्र सरकार द्वारा लोगों को बेहतर यतायात सुविधा देने के लिए लगातार एक्सप्रेसवे, हाईवे और सड़कों का निर्माण कर रही है। इसी बीच हरियाणा के फरीदाबाद में अब जल्द ही ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म होने वाली है। यहां बल्लभगढ़ के मोहना रोड पर नया एलिवेटेड पुल का निर्माण किया जाएगा। यह पुल दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे समेत 3 मुख्य हाईवे से सीधा कनेक्ट होगा।

ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

इस पुल के बन जाने के बाद लोगों को ट्रैफिक जाम से समस्या से राहत मिलेगी। इसके अलावा परियोजना से फरीदाबाद के आसपास स्थित 20 से ज्यादा गांवों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इस परियोजना से क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।

पुल पर करीब 256 करोड़ होंगे खर्च

बताया जा रहा है कि इस नए एलिवेटेड पुल के निर्माण पर करीब 256 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। पुल बनाने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग (PWD) को सौंपी गई है। पुल को फरीदाबाद के सेक्टर-64 से शुरू होकर दशहरा मैदान तक विस्तृत होगा। इस पुल की लंबाई 2.75 किलोमीटर बताई जा रही है। पुल मोहना रोड के ऊपर से होकर गुज़रेगा और इसका एंडिंग प्वॉइंट आदर्श नगर थाना के पास होगा, यहां से मोहना रोड पर नीचे उतर जाएगा।

इन 20 से ज्यादा गांवों को होगा फायदा

इस नए एलिवेटेड पुल से फरीदाबाद के आसपास के 20 से ज्यादा गांवों को फायदा होगा। जिनमें चंदावली, मच्छगर, दयालपुर, बुखारपुर, सोतई, बहबलपुर, फतेहपुर बिल्लौच, जुन्हैड़ा, कौराली, अटाली, पन्हैड़ा कलां, पन्हैड़ा खुर्द, गढ़खेड़ा, नरियाला, हीरपुर, छांयसा, मोहना, मोठूका, नंगला, नरहावली, बागरपुर खादर इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को ट्रैफिक से भी राहत मिलेगी और मुख्य बाजारों, औद्योगिक क्षेत्रों और स्वास्थ्य सेवाओं तक लोगों की पहुंच आसान हो जाएगी।

ये तीन हाईवे होंगे कनेक्ट

नए एलिवेटेड पुल से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (KGP) एक्सप्रेसवे तीन मुख्य हाईवे से कनेक्ट होगा। इस कड़ी में मोहना रोड को चार लेन में बदला जाएगा, ताकि ट्रैफिक संचालन भी बेहतर हो सके। इसके माध्यम से फरीदाबाद से बाहर निकलने वाली गाड़ियां सीधे एक्सप्रेसवे पर चढ़ सकेंगे। दूसरे शहर से आने वाली गाड़ियां बिना किसी रुकावट के मोहना रोड और आसपास के क्षेत्रों में प्रवेश कर सकेंगे। New Elevated Bridge