{"vars":{"id": "128336:4984"}}

 Bank Holidays: अक्टूबर में इन 11 दिनों में बैंक रहेंगे बंद, जानिए पूरी लिस्ट

 

Bank Holidays: अक्टूबर का महीना अपने अंतिम चरण में है, लेकिन बैंकिंग से जुड़े कार्यों की योजना बना रहे लोगों के लिए यह जानना जरूरी है कि इस महीने के शेष दिनों में कई बार बैंक बंद रहने वाले हैं। यदि आप भी बैंक जाकर कोई जरूरी काम निपटाना चाहते हैं, तो पहले छुट्टियों की सूची एक बार जरूर देख लें, ताकि शाखा जाकर निराश न लौटना पड़े।

11 अक्टूबर, शनिवार को दूसरा शनिवार था, जिस कारण देशभर के बैंक बंद रहे। इसके अगले दिन यानी 12 अक्टूबर को रविवार था, जो साप्ताहिक अवकाश होता है। अब सोमवार से बैंक खुल तो जाएंगे, लेकिन अक्टूबर के बाकी दिनों में कई त्योहार पड़ने के कारण अलग-अलग राज्यों में कई बार बैंक बंद रहेंगे।

18 अक्टूबर को असम के गुवाहाटी में ‘कटि बिहू’ त्योहार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 19 अक्टूबर को रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंक नहीं खुलेंगे। 20 अक्टूबर को दिवाली, नरक चतुर्दशी और काली पूजा जैसे त्योहारों के चलते अहमदाबाद, दिल्ली, चेन्नई, भोपाल, जयपुर, गुवाहाटी, हैदराबाद समेत कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे।

21 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजन और गोवर्धन पूजा के चलते मुंबई, नागपुर, जम्मू, श्रीनगर और कुछ अन्य शहरों में बैंक अवकाश रहेगा। इसके बाद 22 अक्टूबर को बलि प्रतिपदा और विक्रम संवत नव वर्ष के कारण अहमदाबाद, कानपुर, देहरादून, जयपुर, कोलकाता जैसे शहरों में बैंक नहीं खुलेंगे।

23 अक्टूबर को भाई दूज, चित्रगुप्त जयंती और निंगोल चक्कौबा जैसे त्योहारों के चलते गंगटोक, इम्फाल, लखनऊ, शिमला आदि शहरों में बैंक बंद रहेंगे। फिर 25 अक्टूबर को चौथा शनिवार और 26 अक्टूबर को रविवार होने की वजह से पूरे भारत में बैंक अवकाश रहेगा।

27 और 28 अक्टूबर को बिहार और झारखंड के पटना, रांची और कोलकाता जैसे शहरों में छठ पूजा की वजह से बैंक बंद रहेंगे। महीने के अंतिम दिन यानी 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के मौके पर अहमदाबाद में बैंक अवकाश रहेगा।