Haryana New Highway : सोनीपत से जींद का सफर होगा आसान, 1380 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा नया हाईवे

Haryana New Highway: हरियाणा वालों के लिए काम की खबर है। जल्द ही नेशनल हाईवे -352 A पर वाहन दौड़ते हुए दिखाई देंगे। यह नया हाईवे जीटी रोड से होकर सोनीपत और गोहाना से होते हुए जींद तक जाएगा। नए हाईवे का निर्माण दो ...

Published

Haryana New Highway

Haryana New Highway: हरियाणा वालों के लिए काम की खबर है। जल्द ही नेशनल हाईवे -352 A पर वाहन दौड़ते हुए दिखाई देंगे। यह नया हाईवे जीटी रोड से होकर सोनीपत और गोहाना से होते हुए जींद तक जाएगा। नए हाईवे का निर्माण दो कार्यों में पूरा हो जाएगा। इसके हाईवे के निर्माण पर करीब 1380 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है।

अब आसान होगा सोनीपत से जींद का सफर
पहले चरण में गोहाना से जींद तक सड़क का निर्माण कार्य पूर कर लिया गया है वहीं सोनीपत से गोहाना के बीच इसी साल मार्च महीने में काम पूरा होने की संभावना है। इसके बाद अप्रैल में वाहन चालकों का इस हाइवे पर सोनीपत से जींद तक का सफर सवा घंटे में पूरा हो जाएगा। रेलवे से पावर ब्लॉक मिलने के बाद ही दिल्ली- अंबाला रेलवे लाइन के ऊपर गार्डर रख दिया जाता है।

जल्द शुरू होगा नया हाईवे
अब सोनीपत और जींद ले लाइन पर गार्डर रखने का काम बाकी है। इसके बाद पुल का निर्माण शुरू किया जाएगा, इसके बाद पहले की तुलना में वाहनों की आवाजाही आसान हो जाएगी। NH- 352A को गांव ईसापुर खेड़ी के पास दिल्ली कटरा एक्सप्रेस में से कनेक्ट किया जाएगा। जैसे ही नया हाईवे चालू हो जाएगा, उसके बाद जींद से दिल्ली जाने का सबसे छोटा रास्ता यही बन जाएगा।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment