Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली से देहरादून का सफर अब 25 मिनट में होगा पूरा, जल्द शुरू होगा 32 KM लंबा हाईवे

Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून हाईवे के पहले फेज का काम पूरा हो चुका है। NHAI सूत्रों का कहना है कि अभी तक उद्‌घाटन की डेट तो फाइनल नहीं हुई, लेकिन इस महीने कभी भी हाइवे का उद्‌घाटन हो सकता है। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम ...

Published

Delhi-Dehradun Expressway

Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून हाईवे के पहले फेज का काम पूरा हो चुका है। NHAI सूत्रों का कहना है कि अभी तक उद्‌घाटन की डेट तो फाइनल नहीं हुई, लेकिन इस महीने कभी भी हाइवे का उद्‌घाटन हो सकता है।

यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से लेकर यूपी के बागपत तक जाएगा। इसके शुरू होने से 32 किलोमीटर की दूरी महज 25-30 मिनट में तय की जा सकेगी। हादवे शुरू होने के बाद इससे जहां एक तरफ दिल्ली से सीधे बागपत जाने वाले लोगों को तो फायदा होगा ही वहीं दूसरी तरफ करावल नगर और मुस्तफाबाद विधानसभा में आने वाली कॉलोनियों में रहने वाले लाखों लोगों के लिए भी आवाजाही आसान हो जाएगी।

दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होगा दिल्ली-देहरादून हाइवे

दिल्ली-देहरादून हाइवे अक्षरधाम से शुरू होकर खजूरी पुश्ता रोड के ऊपर से होते हुए दिल्ली यूपी बार्डर पर बने MCD टोल बूथ से यूपी में प्रवेश करेगा। अक्षरधाम से यह दूरी 15 KM है। 15 KM के बीच दिल्ली-देहरादून हाइवे दो चरणों में बनाया गया है।

-अक्षरधाम मंदिर से लेकर गीता कॉलोनी श्मशान घाट तक हाइवे का पूरा हिस्सा सरफेस पर है, जबकि श्मशान घाट से लेकर वजीराबाद PTS के पास तक एलिवेटेड हाइवे बनाया गया है।

-PTS से लेकर आगे उत्तर प्रदेश के बार्डर तक हाइवे का एक बड़ा हिस्सा सरफेस पर बनाया गया है। इसके बाद हाइवे का बड़ा हिस्सा एलिवेटेड है।

-हाइवे के ऐलिवेटेड हिस्से पर लाइट वीकल के लिए 100 KM प्रति घंटा और हेवी वीकल्स के लिए 80 KM प्रति घंटे की स्पीड़ तय की गई है।

-हाइवे के आसपास बसी कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को गाड़ियों के शोर से बचाने के लिए दोनों तरफ साउंड प्रूफ बैरियर भी लगाए गए हैं।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment