हरियाणा विधानसभा में बीजेपी विधायक और मंत्री आपस में भिड़े, अरविंद शर्मा बोले- दादा गौतम 10 किलो गोबर पी गए

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा में गवर्नर के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान भाजपा के दो नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। मंत्री अरविंद शर्मा और भाजपा विधायक रामकुमार गौतम के बीच जलेबी से शुरू हुई चर्चा गोबर और पैसों के लेन-देन तक पहुंच ...

arvind-sharma-and-dada-gautam

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा में गवर्नर के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान भाजपा के दो नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। मंत्री अरविंद शर्मा और भाजपा विधायक रामकुमार गौतम के बीच जलेबी से शुरू हुई चर्चा गोबर और पैसों के लेन-देन तक पहुंच गई।

गोहाना की जलेबी से दिल्ली तक पहुंची चर्चा

मंत्री अरविंद शर्मा ने अपने संबोधन में हरियाणा चुनाव के दौरान गोहाना की जलेबी का जिक्र करते हुए कहा, “गोहाना की जलेबी का जिक्र सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसकी चर्चा महाराष्ट्र और दिल्ली तक हो रही है। अब तो ऐसा माहौल बन गया है कि हर कोई दिल्ली या यूपी की जलेबी खिलाने की बात कर रहा है। यह जलेबी भाईचारा कहां जाकर रुकेगा, यह कहना मुश्किल है।”

भाजपा विधायक ने उठाए शुद्धता पर सवाल

शर्मा के इस बयान पर सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने गोहाना की जलेबी की शुद्धता पर सवाल उठाते हुए कहा, “अब गोहाना की जलेबी शुद्ध नहीं रही, इसे देसी घी की जगह डालडा में बनाया जाता है।”

जलेबी से गोबर तक पहुंचा विवाद

गौतम की इस टिप्पणी पर मंत्री अरविंद शर्मा नाराज हो गए और बोले, “आप पता नहीं किन-किन दुकानों पर जाते हैं। ये तो दस किलो गोबर तक पी गए थे।” शर्मा की इस टिप्पणी के बाद गौतम भी भड़क गए और बोले, “ये शर्मा न जाने कितनों के पैसे लेकर बैठा है। मेरे ही एक रिश्तेदार के डेयरी फॉर्म के 10 लाख रुपए लिए थे, लेकिन अब तक वापस नहीं किए।”

राजनीति छोड़ने की दी चुनौती

विधायक गौतम के इस आरोप पर मंत्री अरविंद शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा, “अगर आप मेरे ऊपर लगाए गए लेन-देन के आरोप को साबित कर दें, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।”

विधानसभा में गूंजे आरोप-प्रत्यारोप

इस heated बहस के चलते विधानसभा का माहौल गरमा गया और सत्ता पक्ष तथा विपक्ष के कई विधायक इस चर्चा में शामिल हो गए। हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष ने बीच-बचाव करते हुए बहस को शांत कराने की कोशिश की।

हरियाणा की राजनीति में नया मोड़

इस तीखी नोकझोंक के बाद हरियाणा की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। राजनीतिक गलियारों में अब यह चर्चा हो रही है कि क्या इस विवाद से भाजपा के भीतर कोई दरार पड़ रही है या यह सिर्फ विधानसभा की गरमागरम बहस का हिस्सा था?

अब देखना होगा कि इस आरोप-प्रत्यारोप का क्या नतीजा निकलता है और क्या विधायक गौतम अपने आरोपों के पक्ष में कोई ठोस सबूत पेश कर पाते हैं या नहीं।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment