DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हर साल केंद्रीय कर्मचारी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार करते हैं। लेकिन, अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है। दरअसल, केंद्र सरकार जल्द ही अपने करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। इससे पहले सरकार ने दिवाली से ठीक पहले DA में बढ़ोतरी कर दिवाली का तोहफा दिया था। इस दौरान 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। वहीं, जनवरी 2024 में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार होली के त्योहार से पहले जनवरी 2025 के लिए महंगाई भत्ते (DA Hike 2025) का ऐलान कर सकती है। इस बार होली 14 मार्च को पड़ रही है। ऐसे में अगले हफ्ते सरकार इसकी घोषणा कर सकती है। 7वें वेतन आयोग के तहत तय मानक के हिसाब से साल में दो बार महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है।पहला संशोधन 1 जनवरी से लागू होता है, जबकि दूसरा संशोधन उसी वर्ष 1 जुलाई से लागू होता है। जिससे सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी राहत मिलती है।
केंद्र सरकार अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर औद्योगिक श्रमिकों के लिए वेतन में संशोधन करती है। केंद्र सरकार हर 6 महीने में महंगाई का आकलन करती है और इसके आधार पर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की जाती है। मालूम हो कि महंगाई भत्ता 1 जनवरी या 1 जुलाई से प्रभावी होता है। लेकिन अक्सर इसकी घोषणा दो या तीन महीने बाद ही की जाती है। जनवरी 2025 की महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी के लिए सरकार जुलाई-दिसंबर 2024 के आंकड़ों के आधार पर गणना करेगी।
बता दें कि दिसंबर में ऑल इंडिया सीपीआई-आईडब्ल्यू गिरकर 143।7 पर आ गया है। सीपीआई-आईडब्ल्यू ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए DA में 2 फीसदी की बढ़ोतरी का संकेत दिया है, जिसके बाद यह 7 फीसदी बढ़कर 55।98 फीसदी हो जाएगा। इससे पहले दिवाली से पहले अक्टूबर महीने में DA बढ़ाया गया था। इस दौरान सरकार ने 3 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 से बढ़कर 53 फीसदी कर दिया गया था।