Haryana: हरियाणा में बड़ा हादसा होने से टला, खाटू श्याम से लौट रही रोडवेज बस का एक टायर निकला और दूसरा फटा

Haryana Roadways Bus Accident: हरियाणा के नारनौल से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि नारनौल डिपो की हरियाणा रोडवेज बस में सवार 52 यात्री बड़े हादसे का शिकार होने से बच गए हैं। यहां खाटू श्याम से लौट रही एक ...

Published

Haryana

Haryana Roadways Bus Accident: हरियाणा के नारनौल से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि नारनौल डिपो की हरियाणा रोडवेज बस में सवार 52 यात्री बड़े हादसे का शिकार होने से बच गए हैं। यहां खाटू श्याम से लौट रही एक बस का एक टायर निकल गया और दूसरा फट गया। हालांकि, चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना सात करीब 9.30 बजे की है। बताया जा रहा है कि बस खाटू श्याम से नारनौल के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही बस पाटन गांव के पास सुनसान सड़क पर पहुंची तो अचानक बस का एक टायर अचानक निकल गया। वहीं दूसरा टायर भी फट गया। जिसकी वजह से बस डगमगाने लगी। हालांकि, ड्राइवर ने तुरंत बस को काबू कर लिया और एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया। सभी यात्री ड्राइवर का धन्यवाद करते हुए नजर आ रहे हैं।

खबरों की मानें, तो बस में सवार यात्रियों ने बताया कि सभी खाटू श्याम के मेले से वापस आ रहे थे। रात 9.30 बजे बस को अचानक झटका लगा। हालांकि, ड्राइवर ने बस रोकी और सभी यात्रियों को बस से नीचे उतार दिया गया। इससे यात्रियों की जान बच गई। वहीं रात के समय सुनसान जगह पर यात्री करीब एक घंटे तक फंसे रहे। चालक ने दूसरी बस की व्यवस्था सभी यात्रियों को मौके से रवाना किया।

बता दें कि हरियाणा के नारनौल से खाटू श्याम के लिए रोडवेज की स्पेशल बसें चलाती है। ये बसें राजस्थान के पाटन, नीम का थाना और रिंग्स होते हुए खाटू तक पहुंचती है और इसी रूट से वापस भी आती हैं। जिस समय यह हादसा हुआ। उस वक्त बस नारनौल से करीब 40 KM दूर थी।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment