Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा ने आज के समय में हर जगह धूम मचा रखी है। सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘गजब डोले’ ने इंटरनेट पर खूब धूम मचा रखी है।
भोजपुरी संगीत की दुनिया में इन दिनों सुपरस्टार सिंगर्स के फैंस के बीच गजब का कंपीटिशन शुरू हो गया है। पहले जहां नए गानों को रिलीज के बाद मिलियन्स तक पहुंचने में करीब 24 घंटे लगते थे, वहीं अब कुछ ही घंटों में धमाकेदार व्यूज से गाने सपुरहिट हो रहे हैं। कुछ ऐसा ही हुआ है खेसारी लाल यादव के नए गाने ‘गजब डोले’ के साथ।
नया गाना ‘गजब डोले’
खेसारी का यह नया गाना Gajab Dole सोमवार, 20 जनवरी को ही रिलीज हुआ है। इसे सुपरस्टार सिंगर ने Priyanka Singh के साथ मिलकर गया है।
‘गजब डोले’ गाने के बोल Abhishek Bhojpuriya ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक Jai Gurudev ने कम्पोज किया है। Krishna Amrit Films Pvt Ltd के बैनर तले इस गाने के डायरेक्टर और कोरियोग्राफर Lakkie Vishwakarma हैं।