Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के भिवानी में व्यापार मंडल के प्रधान विजय बंसल टैनी को धमकी मिली है। व्यापार मंडल के प्रधान को धमकी देने के साथ ही दो लाख रुपये की फिरौती भी मांगी है। इसके बाद फिरौती न मिलने पर सारे परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है।
जानकारी के अनुसार आरोपी ने व्यापारी के दुकान पर आकर कहा कि उन्हें स्टेनगन से उड़ा देगा। वह लगातार फोन पर भी धमका रहा था। इसकी व्यापारी के पास कॉल रिकॉर्डिंग भी है। आपको बता दें कि विजय बंसल अग्रवाल समाज के भी प्रधान रह चुके हैं।
धमकी मिलने के बाद इसके बाद व्यापारी ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को दी। इसके बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरूआती पुलिस जांच में पता चला कि धमकी देने वाला एक व्यापारी और उसका रिश्तेदार है।
मिली जानकारी के अनुसार, व्यापार मंडल प्रधान विजय बंसल टैनी ने बताया है कि एक आदमी 3 दिन से मेरे फ्लोर मिल पर आकर धमकी दे रहा है, और मैं उसे समझ नहीं पा रहा। वह रात के 12 बजे तक भी फोन कर धमकी दे रहा है। मेरे पास उसकी सारी रिकॉर्डिंग है। मैंने उसकी सारी वीडियो फुटेज और रिकॉर्डिंग पुलिस को दी हैं, और शिकायत की है।
जानकारी के मुताबिक, वह आदमी 14 फरवरी की सुबह 6 बजे से रात तक मुझे फोन कर धमकी देता रहा। 14 से 15 कॉल आईं उसकी। मेरे पास सबकी रिकॉर्डिंग है। वह मुझसे 2 लाख रुपए की मांग कर रहा है।