Haryana News : झोपड़ी में रहने वाले का बिजली बिल आया 82,938 रुपये, घर में है एक पंखा, एक टीवी और एक बल्ब

Rail Corridor: हरियाणा और यूपी में बिछेगी 135 KM लंबी रेलवे लाइन, कई जिलों में बढ़ेंगे जमीनों के रेट Haryana News : हरियाणा में एक बार फिर बिजली विभाग का कारनाम सामने आया है। शाहबाद मारकंडा में बिजली विभाग ने झोंपड़ी में रहने वाले ...


Haryana News : हरियाणा में एक बार फिर बिजली विभाग का कारनाम सामने आया है। शाहबाद मारकंडा में बिजली विभाग ने झोंपड़ी में रहने वाले एक व्यक्ति को 82,938 रुपए का बिल भेजा है। 

जब यह व्यक्ति बिजली अधिकारियों से मिला तो उन्होंने जवाब दिया कि बिल जमा करवाना होगा, वे उसकी किस्तें बना सकते हैं। 

यह जानकारी देते हुए बराड़ा रोड स्थित सिकलीगर कालोनी निवासी बचन सिंह ने कहा कि वह एक झोंपड़ी में रहता है और उसके पास मात्र 1 पंखा, 1 टीवी व एक बल्ब है। आमतौर पर उसका बिजली बिल 2500 से 3000 हजार रुपए आता है। 

वह यह बिल जमा करवाने में असमर्थ है क्योंकि मेहनत मजदूरी करके वह अपने परिवार का पेट पाल रहा है। उसने कहा कि जब उसने इस बारे बिजली अधिकारियों से बात की तो उन्होंने उसकी शिकायत न सुनते हुए कह दिया कि बिजली बिल जमा करवाना होगा।

वहीं, इस बारे बिजली अधिकारी ने बताया कि पिछले 3 साल से अज्ञात कारणों से उपभोक्ता का बिल गलत बन रहा था। अब जब उपभोक्ता ने उनसे संपर्क किया तो नियमानुसार पूरी छूट देकर तथा उपभोक्ता द्वारा जमा करवाए गए बिल घटाकर यह बिल बनाया गया है। 

उन्होंने बताया कि उपभोक्ता के मीटर पर बिजली खपत जरूरत से ज्यादा दर्शाई जा रही है। उन्होंने बताया कि यह बिल नियमानुसार व उपभोक्ता के हित को ध्यान में रखकर बनाया गया है। 

उन्होंने बताया कि इस उपभोक्ता का मीटर जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा और इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment